निर्मला सीतारमण
भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई के दिन आम बजट पेश करेंगी. इस बजट में सभी मंत्रालयों के खर्च और कमाई का लेखा-जोखा होगा. लेकिन क्या आपको पता हैं कि सबसे पहले भारतीय बजट कौन पेश किया था और किसे भारतीय बजट का पितामह कहा जाता है?
बजट सत्र
भारत का पहला बजट कौन पेश किया था? बता दें कि देश का पहला बजट एक अंग्रेज अधिकारी ने पेश किया था. लेकिन सवाल अब यह है कि भारत की आजादी के बाद देश का पहला आम बजट कौन पेश किया था. आपको बता दें कि 26 नवंबर 1947 को स्वतंत्र भारत का पहला आम बजट शनमुखम चेट्टी ने पेश किया गया था. इसलिए शनमुखम चेट्टी को भारतीय बजट का पितामह कहा जाता है.
शनमुखम चेट्टी
शनमुखम चेट्टी का जन्म सन,1892 में एक धनी और धार्मिक परिवार में हुआ था. उनके पिता कांडास्वामी चेट्टियार कोयम्बटूर मिल के मालिक और बिजनेसमैन थे. वहीं चेट्टी ने मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज से डिग्री हासिल की थी. मिली जानकारी के अनुसार शनमुखम चेट्टी के पिता की इच्छा थी कि वह सिविल सर्विसेज ज्वाइन करें.
शनमुखम चेट्टी
लेकिन शनमुखम चेट्टी कोयम्बटूर म्यूनिसिपैलिटी में पार्षद और वाइस चेयरमैन भी बने थे. साल 1920 से 1921 के बीच वह मद्रास लेजिस्लेटिव एसेंबली के सदस्य भी थे. मद्रास विधानसभा का चुनाव उन्होंने जस्टिस पार्टी के टिकट पर लड़ा था. जिसके बाद साल 1922 में उन्होंने विधानसभा से इस्तीफा दिया था.