News Nation Logo

कौन है सूफरा जरगर और क्यों मचा है उनको लेकर सोशल मीडिया पर बवाल, जानें

जामिया मिलिया इस्लामिया की छात्र नेता सूफरा जरगर दिल्ली दंगों के मामले में तिहाड़ जेल में बंद है. लेकिन अभी भी वो लगातार खबरों में बनी हुई हैं

News Nation Bureau | Updated : 06 May 2020, 03:23:09 PM
soofra jargar

सूफरा जरगर (फोटो- ट्विटर)

1

जामिया मिलिया इस्लामिया की छात्र नेता सूफरा जरगर दिल्ली दंगों के मामले में तिहाड़ जेल में बंद है. लेकिन अभी भी वो लगातार खबरों में बनी हुई हैं

soofra jargar

सूफरा जरगर (फोटो- ट्विटर)

2

दरअसल सूफरा जरगर प्रेग्नेंट हैं और जेल में बंद हैं. इसी बात का मुद्दा बनाते हुए कुछ लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा और सूफरा जरगर को रिहा करने की मांग की. 

soofra jargar

सूफरा जरगर (फोटो- ट्विटर)

3

सलमान निजामी ने सूफरा जरगर के समर्थन में ट्वीट किया का कि वो प्रेगनेंसी के दौरान और रमजान के महीने में जेल में है जबकि कपिल मिश्रा जैसे ‘घृणा फैलाने वाले लोग’ खुले घूम रहे हैं

soofra jargar

सूफरा जरगर (फोटो- ट्विटर)

4

कुछ लोग सूफरा जरगर को एक्टिविस्ट बताते हुए कहा था कि भारत में मुस्लिम होना ही अपराध है. सरकार को कुछ तो शर्म करनी चाहिए.

soofra jargar

सूफरा जरगर (फोटो- ट्विटर)

5

लोग सूफरा जरगर की रिहाई को लेकर इस कदर ट्वीट किया है कि  #सफूरा_जरगर_मेरी_बहन_है ट्रेंड करने लगा.

soofra

सूफरा जरगर (फोटो- ट्विटर)

6

सफूरा जरगर पर आरोप है कि वह सीएए विरोधी प्रदर्शनों में शामिल थीं. उन पर लोगों को भड़काने का भी आरोप है

soofra

सूफरा जरगर (फोटो- ट्विटर)

7

वह 10 अप्रैल से तिहाड़ जेल में बंद हैं.

soofra jargar

सूफरा जरगर (फोटो- ट्विटर)

8

वहीं पुलिस ने बताया है कि ये उन लोगों में भी भी शामिल थीं जिन्होंने दिल्ली में दंगे भड़काने की साजिश रची थी. वह जामिया कोआर्डिनेशन कमिटी की मीडिया कोऑर्डिनेटर हैं.