/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/19/97-Mayawati.jpg)
फाइल फोटो (Image Source- PTI)
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत रविवार को 12 जिलों की 69 सीटों पर 61.16 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। तीसरे चरण में केंद्रीय गृहमंत्री मंत्री राजनाथ सिंह, कलराज मिश्र, उमा भारती, रीता बहुगुणा जोशी, मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, शिवपाल यादव, अपर्णा यादव समेत कई दिग्गजों ने मताधिकार का प्रयोग किया। वोट डालने के साथ ही सभी दलों के नेता ने जीत का भी दावा किया।
परिवार के साथ वोट डालने पर पहुंचे राजनाथ सिंह
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में अपने परिवार संग वोट डालने पहुंचे। सिंह के बेटे और नोएडा से बीजेपी के प्रत्याशी पंकज सिंह ने भी लखनऊ में मतदान किया। वोट डालने के राजनाथ ने कहा कि बीजेपी स्पष्ट बहुमत के साथ सूबे की सत्ता में आएगी।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/19/73-Maya.jpg)
वोट डालने के बाद मायावती
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) अध्यक्ष मायावती ने लखनऊ में अपना वोट डाला। रविवार सुबह वोट डालने के बाद मायावती ने कहा कि पार्टी 300 से अधिक सीट जीतेगी।
वोट डालते हुए अखिलेश यादव
तीसरे चरण के तहत मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो रामगोपाल यादव ने सैफई में मतदान किया।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/19/61-Mulayam.jpg)
लोगों का अभिवादन करते हुए मुलायम सिंह यादव
समाजवादी पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव ने भी सैफई में वोट डाले।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/19/11-Rita.jpg)
रीता बहुगुणा जोश
लखनऊ कैंट से मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव को कड़ी टक्कर दे रहीं बीजेपी उम्मीदवार रीता बहुगुणा जोशी ने लखनऊ में मतदान किया।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/19/90-UMA.jpg)
वोट डालने के बाद उमा भारती
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती भी लखनऊ में अपना वोट डालने पहुंची।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/19/64-Voters.jpg)
मतदान के लिए कतार में खड़ी महिलाएं
निर्वाचन आयोग के मुताबिक, कुछ जगहों से हिंसा की छिटपुट घटनाओं की खबर आई है, हालांकि अधिकांश जगहों पर शांतिपूर्ण मतदान की खबर है। तीसरे चरण में राज्य के 2,41,99,448 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करने के लिए योग्य थे। इस चरण में 69 सीटों पर 826 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं।