जन्नत जुबैर रहमानी (इंस्टाग्राम फोटो)
इन दिनों बॉलीवुड सेलिब्रिटी के साथ ही कई चाइल्ड एक्ट्रेस भी अब अपने ग्लैमरस लुक के चलते सुर्खियों में हैं। जी हां, टीवी के पॉपुलर सीरियल 'फुलवा' में छाेटी सी फुलवा का किरदार निभाने वाली जन्नत जुबैर रहमानी भी अपने ग्लैमरस अवतार के कारण सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं।
जन्नत जुबैर रहमानी (इंस्टाग्राम फोटो)
हर ही कोई उनकी फोटोज देखकर यही ओमॉयगॉड ये क्या फुलवा इतनी जल्दी बड़ी कैसी हो गई हैं।
जन्नत जुबैर रहमानी (इंस्टाग्राम फोटो)
फुलवा ने अपनी क्यूटनेस के चलते दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनायीं है।
जन्नत जुबैर रहमानी (इंस्टाग्राम फोटो)
इन तस्वीरों को देखने के बाद एक पल के लिए भी जन्नत से नजर हटाने का मन नहीं करेगा।
जन्नत जुबैर रहमानी (इंस्टाग्राम फोटो)
सीरियल में 'फुलवा' का किरदार निभाने के लिए उनकी काफी तारीफें भी की गई थी।
जन्नत जुबैर रहमानी (इंस्टाग्राम फोटो)
इससे पहले जन्नत जुबैर उत्तर प्रदेश के लखनऊ में रहते थे।
जन्नत जुबैर रहमानी (इंस्टाग्राम फोटो)
जन्नत के छोटे भाई छह वर्षीय अयान ने भी कई टेली फिल्मों में अभिनय किया है।
जन्नत जुबैर रहमानी (इंस्टाग्राम फोटो)
खबरों की मानें तो जन्नत जुबैर बचपन में काफी स्टेज शो किये हैं, वह वर्ष 2003 में परिवार के साथ मुंबई आई थीं।