/newsnation/media/post_attachments/images/68-whatsapp-image-2020-02-24-at-114456-am.jpeg)
भारत पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर भारत आ चुके हैं. इस यात्रा में ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया और बेटी इवांका भी साथ हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/65-whatsapp-image-2020-02-24-at-114456-am.jpeg)
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर भारत आ चुके हैं. इस यात्रा में ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया और बेटी इवांका भी साथ हैं.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर भारत आ चुके हैं. इस यात्रा में ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया और बेटी इवांका भी साथ हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/63-whatsapp-image-2020-02-24-at-120635-pm.jpeg)
ट्रंप के दौरे पर लोगों में उनकी कार 'द बीस्ट' की भी खूब चर्चा है.
अमेरिका के राष्ट्रपति जहां भी जाते हैं इसी कार में सफर करते हैं चाहे वो देश में रहें या फिर देश के बाहर. ऐसे में भारत में भी ट्रंप अपनी द बीस्ट कार में ही सफर करेंगे.
/newsnation/media/post_attachments/images/63-whatsapp-image-2020-02-24-at-120954-pm.jpeg)
ट्रंप और मोदी का काफिला
एयरपोर्ट से मोटेरा स्टेडियम तक दोनों नेता 22 किमी. लंबा रोड शो करेंगे. इस दौरान साबरमती आश्रम में थोड़ी देर का पड़ाव होगा,
/newsnation/media/post_attachments/images/33-whatsapp-image-2020-02-24-at-123102-pm.jpeg)
पीएम मोदी ने और ट्रंप ने साबरमती आश्रम में महात्मां गांधी को चढ़ाई माला
पीएम मोदी ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया को गांधी आश्रम घुमा रहे हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/58-whatsapp-image-2020-02-24-at-123512-pm.jpeg)
ट्रंप ने चलाया महात्मा गांधी का चरखा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ने साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी का चरखा भी चलाया.
/newsnation/media/post_attachments/images/76-whatsapp-image-2020-02-24-at-123905-pm.jpeg)
तीन बंदरों की मूर्तियां देखते ट्रंप और मेलानिया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया को पीएम मोदी ने साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी के चरखा के बाद उनके तीन बंदरों की मूर्तियों को भी दिखलाया और वे क्या मैसेज देते हैं यह भी बताया
/newsnation/media/post_attachments/images/55-whatsapp-image-2020-02-24-at-15326-pm.jpeg)
मोटेरा स्टेडियम में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी
पीएम मोदी मोटेरा स्टेडियम में मौजूद सभी लोगों को संभोधित कर रहे हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/34-whatsapp-image-2020-02-24-at-15636-pm-1.jpeg)
मोटेरा स्टेडियम में लोगों को संबोधित कर रहे हैं ट्रंप
मोटेरा स्टेडियम में लोगों को संबोधित कर रहे हैं ट्रंप. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दौरे के लिए देशभर में उत्साह है.
/newsnation/media/post_attachments/images/42-whatsapp-image-2020-02-24-at-15911-pm.jpeg)
पीएम मोदी से गले मिलते डोनाल्ड ट्रंप
पीएम मोदी और ट्रंप ने स्टेडियम में अपनी स्पीच से पहले एक दूसरे को गले लगाया.
/newsnation/media/post_attachments/images/85-tmp.jpeg)
डोलान्ड ट्रंप ने स्टेडियम में अपने कल के दौरे का भी किया जिक्र
अमेरिकी राष्ट्रपित डोनाल्ड ट्रंप ने स्टेडियम में अपने दो दिवसीय भारतीय दौरे के दौरान मंगलवार के प्रोग्राम का भी जिक्र किया.
/newsnation/media/post_attachments/images/89-trump.jpeg)
ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा, 'अमेरिका भारत से प्यार, उसकी इज्जत करता है
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा, 'अमेरिका भारत से प्यार, उसकी इज्जत करता है और भारत के लोगों का हमेशा वफादार और निष्ठावान दोस्त बना रहेगा.'
/newsnation/media/post_attachments/images/17-attack.jpeg)
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आतंकवाद का किया जिक्र
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा, दोनों देशों ने आतंकवाद का दंश झेला है.
/newsnation/media/post_attachments/images/92-whatsapp-image-2020-02-24-at-22300-pm.jpeg)
डोनाल्ड ट्रंप ने अपना भाषण खत्म किया.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन के अंत में स्टेडियम में आए सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए पूरे भारतवर्ष को भी धन्यवाद किया.
/newsnation/media/post_attachments/images/66-modi-again.jpeg)
ट्रंप के भाषण के बाद फिर से पीएम मोदी दे रहे हैं भाषण
ट्रंप के भाषण के बाद फिर से पीएम मोदी एक बार लोगों को संबोधित कर रहे हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/58-whatsapp-image-2020-02-24-at-23115-pm-1.jpeg)
ट्रंप का आना, एक बहुत बड़ा अवसर है: PM
हम सिर्फ Indo-Pacific Region में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया की Peace, Progress और Security में एक प्रभावी योगदान दे सकते हैं। और इसलिए, मैं मानता हूं कि प्रेसिडेंट ट्रंप का इस दशक की शुरुआत में ही भारत आना, एक बहुत बड़ा अवसर है: PM