/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/23/41-taj.jpg)
(फोटो- न्यूज स्टेट)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आगरा दौरे को देखते हुए सब की उत्सुकता बनी हुई है. डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप आगरा सिर्फ दो घंटों के लिए आएंगे. लेकिन इस दौरान वह अपनी पत्नी के साथ ताजमहल की खूबसूरती तकरीबन एक घंटे तक निहारेंगे.
(फाइल फोटो
डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप आगरा सिर्फ दो घंटों के लिए आएंगे. लेकिन इस दौरान वह अपनी पत्नी के साथ ताजमहल की खूबसूरती तकरीबन एक घंटे तक निहारेंगे.
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/23/34-whatsapp-image-2020-02-23-at-092303.jpeg)
(फोटो- न्यूज स्टेट)
जानकारी के मुताबिक ट्रंप का एयरफोर्स वन विमान सोमवार शाम 4:45 पर यहां खेरिया हवाई अड्डे पर उतरेगा, जहां उनका स्वागत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगे.
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/23/93-whatsapp-image-2020-02-23-at-092300-1.jpeg)
(फोटो- न्यूज स्टेट)
ताज दीदार के लिए आगरा आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति, डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा, ताज महल के अंदर, पूरी तरह से यूएस सीक्रेट सर्विसेज द्वारा नियंत्रित की जाएगी. हालांकि इस दौरान आगरा प्रशासन, एएसआई और सीआईएसएफ के 20 अधिकारी भी शामिल रहेंगे.
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/23/97-whatsapp-image-2020-02-23-at-092259-1.jpeg)
(फोटो- न्यूज स्टेट)
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार,सीआईएसएफ कमांडेंट के नेतृत्व में चार सीआईएसएफ कर्मियों,अधीक्षण पुरातत्वविद के नेतृत्व में एएसआई स्टाफ के छह सदस्यों, , और आगरा सर्कल के 10 अद्बिकारियो को आयुक्त, डीएम के नेतृत्व में स्मारक के अंदर जाने की अनुमति होगी.
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/23/46-melania-trump.jpg)
(फाइल फोटो
इसके अलावा, एक हेयर ड्रेसर सहित पॉटस मेकअप कलाकारों की पांच सदस्य टीम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके परिवार की यादगार फोटो के लिए फाइनल टच देने को शामिल होगी.
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/23/42-whatsapp-image-2020-02-23-at-092258.jpeg)
(फोटो- न्यूज स्टेट)
एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि रविवार को होने वाली एक उच्च स्तरीय बैठक में 24 फरवरी को राज्य और केंद्रीय एजेंसियों से उपस्थित लोगों की संख्या को अंतिम रूप दिया जाएगा.
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/23/20-whatsapp-image-2020-02-23-at-092256.jpeg)
(फोटो- न्यूज स्टेट)
बैठक में एडवांस सिक्योरिटी टीम , विदेश मंत्रालय , आईबी, MHA, CIA, ASI, CISF के अधिकारियो के साथ आगरा के जिलाधिकारी पी एन सिंह और एसएसपी बबलू कुमार रहेंगे.
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/23/10-whatsapp-image-2020-02-23-at-092257.jpeg)
(फोटो- न्यूज स्टेट)
वहीं सूत्रों के अनुसार एएसआई के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें आपातकालीन सफाई और अन्य कार्यो के लिए कम से कम 6 सदस्यों का स्टाफ चाहिए लेकिन, अंतिम मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/23/28-whatsapp-image-2020-02-23-at-092258-1.jpeg)
(फोटो- न्यूज स्टेट)
हालांकि ताज की सुरक्षा के लिए CISF के 255 कर्मियों को तैनात किया गया है. लेकिन डोनाल्ड ट्रम्प के ताज दीदार के दौरान CISF कमांडेंट सहित केवल चार व्यक्तियों को ही ताजमहल के अंदर जाने की अनुमति होगी. हालांकि, 40 व्यक्तियों को उनकी पोस्टिग के अनुसार प्रतिनियुक्त किया जाएगा.