डेविड मिलर
डेविड मिलर- साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर ने रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए आक्रामक तेवर दिखाए। उन्होंने टी20 फॉर्मेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने मात्र 35 गेंदों में शतक लगाया।
रिचर्ड लेवी
रिचर्ड लेवी- साउथ अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने महज 45 बॉल्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ 2012 में टी20 सीरीज में शानदार शतक जड़ा था। इस मैच में उन्होंने 13 छक्के लगाए थे।
फॉफ डू प्लेसिस
फॉफ डू प्लेसिस- साउथ अफ्रीका के ही इस खिलाड़ी ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 2015 में टी20 सीरीज में 46 गेंदों शतक जड़ा था।
ऐरोन फिंच
ऐरोन फिंच- ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 47 गेंदों में शतक ठोकी थी। फिंच ने इस मैच में 11 चौके और 14 छक्के लगाए थे और कुल 156 रन बनाए थे। यह सीरीज 2013 में हुई थी।
क्रिस गेल
क्रिस गेल- वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने 2007 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 50 गेंदों शतक का आंकड़ा छुआ था। इस मैच में उन्होंने 7 चौके और 10 छक्के लगाए थे।