गाय डकार टैक्स
आज हम आपको गाय से जुड़ी ऐसी जानकारी देंगे जो अपने आप में हैरान करने वाली है. अगर हम आपसे कहे कि गायों की डकार के ऊपर टैक्स लगाए जाते हैं तो क्या यकीन करेंगे?
गाय डकार टैक्स
हां, आपने सही पढ़ा गायों की डकार पर टैक्स गलते हैं और ये टैक्स सरकार वसुल कर करती है. दरअसल, न्यूजीलैंड में सरकार गायों की डकार लेने पर पर टैक्स वसुल करती है.
गाय डकार टैक्स
दरअसल, न्यूजीलैंड में लगभग 36 मिलियन गायें हैं. जिनके डकार आते ही सरकार टैक्स वसूल लेती है. ऐसा प्रस्ताव न्यूजीलैंड की सरकार में 2022 में लेकर आई थी.
गाय डकार टैक्स
इसका काफी विरोध हुआ था, लेकिन इसके बाद भी सरकार ने प्रस्ताव पारित कर गाय की डकार पर टैक्स का प्रावधान लगा दिया.
गाय डकार टैक्स
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर सरकार ने ऐसा क्यों किया? इसके पीछे एक अहम रिजन है. न्यूजीलैंड में 3.6 करोड़ मवेशी हैं, जो ग्रीन गैस का उत्सर्जन करते हैं.