पाकिस्तान
पाकिस्तान अक्सर लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जिहादी जैसे आतंकवादी आधारित संगठनों को पनाह देने के लिए जाना जाता है. इसलिए इस देश पर आरोप लगता है कि ये आतंकियों पनाहघर है.
अफगानिस्तान
अफगानिस्तान भी अल-कायदा और तालिबान जैसे आतंकवादी संगठनों और आतंकवादी हमलों का केंद्र रहा है. जिसके कारण यहां पर आम इंसानों के लिए रहना काफी मुश्किल हैं.
इराक
इराक में आतंकवादी समस्याएं हैं, जैसे इस्लामिक स्टेट और उनके समर्थक, यहां पर आए दिन आतंकी हमले देखने को मिलते रहते हैं.
सोमालिया
सोमालिया भी अल-शबाब जैसे आतंकवादी संगठनों का घर है, यहां पर स्थिति ऐसी है कि कब कौन मारा जाए कुछ पता ही नहीं होता है.
सीरिया
सीरिया में इस्लामिक स्टेट और उनके समर्थकों जैसी आतंकवादी समस्याएं भी हैं. इस देश में शांति के नाम पर सिर्फ आतंकी हमले हैं यानी यूं समझ ले कि ये देश पूरी तरह से बर्बाद हो गया है.