News Nation Logo

दुनिया के इन देशों में आतंकियों की बोलती है तूती, ये रही पूरी लिस्ट

दुनिया में किन देशों को आतंकवादी देशों की सूची में रखा गया है और लोग उन्हें आतंकवादी देश क्यों कहते हैं? यदि हम इसका उत्तर जानें का प्रयास करें तो हमें पता चलेगा कि इन देशों में आतंकवादी बड़े आराम से रहते हैं और उन्हें वहां की सरकार से अप्रत्यक्ष समर्थन मिलता है. तो आज हम आपको बताएंगे कि किन देशों को आतंकवादी देश कहा जा सकता है.

News Nation Bureau | Updated : 28 February 2024, 10:39:16 AM
Pakistan

पाकिस्तान

1

पाकिस्तान अक्सर लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जिहादी जैसे आतंकवादी आधारित संगठनों को पनाह देने के लिए जाना जाता है. इसलिए इस देश पर आरोप लगता है कि ये आतंकियों पनाहघर है.

afghanistan

अफगानिस्तान

2

अफगानिस्तान भी अल-कायदा और तालिबान जैसे आतंकवादी संगठनों और आतंकवादी हमलों का केंद्र रहा है. जिसके कारण यहां पर आम इंसानों के लिए रहना काफी मुश्किल हैं. 

Iraq

इराक

3

इराक में आतंकवादी समस्याएं हैं, जैसे इस्लामिक स्टेट और उनके समर्थक, यहां पर आए दिन आतंकी हमले देखने को मिलते रहते हैं. 

somalia

सोमालिया

4

सोमालिया भी अल-शबाब जैसे आतंकवादी संगठनों का घर है, यहां पर स्थिति ऐसी है कि कब कौन मारा जाए कुछ पता ही नहीं होता है.

Syria

सीरिया

5

सीरिया में इस्लामिक स्टेट और उनके समर्थकों जैसी आतंकवादी समस्याएं भी हैं. इस देश में शांति के नाम पर सिर्फ आतंकी हमले हैं यानी यूं समझ ले कि ये देश पूरी तरह से बर्बाद हो गया है.