khushsunda इंस्टाग्राम
खूशबु सुंदर की दो बेटियां हैं, अवंतिका और आनंदिता.
ANI
दक्षिण भारत मे कांग्रेस पार्टी का चर्चित चेहरा रहीं खुशबू सुंदर सोमवार को बीजेपी में शामिल हो गई हैं.
ANI
बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की.
khushsunda इंस्टाग्राम
50 साल की खुशबू ने कहा कि राष्ट्र के तौर पर अगर आगे बढ़ना है तो हमें पीएम नरेंद्र मोदी जैसे नेता की जरूरत है जो देश को सही दिशा में ले जा सकें.
khushsunda इंस्टाग्राम
लोकप्रिय अभिनेत्री खुशबू अतीत में कई पार्टियों का हिस्सा रही हैं. 2010 में वे डीएमके में शामिल हुई थीं. तब राज्य में पार्टी सत्ता में थी.
khushsunda इंस्टाग्राम
इसके बाद खूशबु डीएमके छोड़कर साल 2014 में सोनिया गांधी से मिलने के बाद वे कांग्रेस में शामिल हो गईं.
khushsunda इंस्टाग्राम
खूशबु ने हाल ही में मोदी सरकार की नई शिक्षा नीति का समर्थन किया था. जिससे कांग्रेस खफा थी.
khushsunda इंस्टाग्राम
खूशबु अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री में शुमार थी. उन्होंने 200 से ज्यादा फिल्में की हैं.
khushsunda इंस्टाग्राम
खूशबु सुंदर टेलीविजन पर एंकरिंग भी कर चुकी हैं.
khushsunda इंस्टाग्राम
उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए पांच तमिलनाडु स्टेट फिल्म अवॉर्ड और एक केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड - स्पेशल मेन्शन मिला है.
khushsunda इंस्टाग्राम
उन्होंने 2000 में फिल्म अभिनेता, निर्देशक और निर्माता सुंदर सी से शादी की
khushsunda इंस्टाग्राम
उनकी दो बेटियां हैं, अवंतिका और आनंदिता.