News Nation Logo

PHOTOS: हिमाचल और जम्मू-कश्मीर ने ओढ़ी सफेद चादर, कल होंगे बाबा बद्रीनाथ के कपाट बंद

पहाड़ों में हुई बर्फ़बारी से पूरा पहाड़ी इलाका बर्फ की सफ़ेद चादरों में ढका नजर आ रहा है। ये मनोरम नजारा सैलानियों को अपनी और आकर्षित कर रही है।

News Nation Bureau | Updated : 18 November 2017, 10:46:40 AM
( फोटो: देवेंद्र रावत )

( फोटो: देवेंद्र रावत )

1
पहाड़ों में हुई बर्फ़बारी से पूरा पहाड़ी इलाका बर्फ की सफ़ेद चादरों में ढका नजर आ रहा है। ये मनोरम नजारा सैलानियों को अपनी और आकर्षित कर रही है। जम्मू कश्मीर के साथ ही हिमचाल में भी बर्फबारी के नजारे देखने को मिलें। इस बर्फबारी के बाद अब अन्य इलाकों में कंपकंपाने वाली ठंड भी दस्तक देने वाली है।
( फोटो: देवेंद्र रावत )

( फोटो: देवेंद्र रावत )

2
मौसम विभाग ने बारिश होने की संभावना भी जताई है।
( फोटो: देवेंद्र रावत )

( फोटो: देवेंद्र रावत )

3
बर्फ़बारी से मौसम काफी सुहाना हो गया है।
( फोटो: देवेंद्र रावत )

( फोटो: देवेंद्र रावत )

4
बद्रीनाथ धाम में बर्फबारी देखने को मिली। यहां आये श्रद्धालुओं इस बर्फबारी से काफी खुश नजर आये।
( फोटो: देवेंद्र रावत )

( फोटो: देवेंद्र रावत )

5
बर्फबारी के बाद बद्रीनाथ धाम में सुबह का नजारा अत्यधिक मनमोहक दिखा।
( फोटो: देवेंद्र रावत )

( फोटो: देवेंद्र रावत )

6
आपको बता दे कि कल से बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद हो जाएंगे।
( फोटो: ANI )

( फोटो: ANI )

7
हिमाचल प्रदेश में भी कई जगह हुई बर्फबारी ने पूरे प्रदेश को और भी मनमोहक बना दिया है। वहीं हिमाचल के रोहतांग पास पर हुई बर्फबारी से रास्ता भी बाधित हुई है। साथ ही वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हो सकती है।
( फोटो: ANI )

( फोटो: ANI )

8
हिमालय पर्वत भी बर्फ की चादरों से ढकी हुई नजर आया।
( फोटो: ANI )

( फोटो: ANI )

9
एक तरफ बर्फ़बारी की वजह से दिल्ली में हुई बारिश ने दिल्लीवासियों को वायु प्रदूषण से राहत दिलवाई है तो वही दूसरी तरफ इस बर्फ़बारी की वजह से जम्मू-कश्मीर की सड़क पर एक ट्रक पलट गया। बर्फ़बारी से सैनानी की आंखे चमक रह होगी लेकिन स्थानीय निवासियों की परेशानी बढ़ती जा रही है। कश्मीर के हालात इतने खराब है कि वहां के मुगल रोड को बंद करना पड़ा। इसके साथ ही लोगों को घंटों जाम एक सामना करना पड़ रहा है।