/newsnation/media/post_attachments/images/100-shabanabday.jpg)
शबाना आज़मी(Source- Getty Images)
मशहूर अदाक़ारा शबाना आज़मी का आज (18 September) जन्मदिन है। शबाना का जन्म 18 सितम्बर 1950 को हैदराबाद में उस जगह हुआ था जो अब तेलंगाना राज्य में आता है। शबाना आज़मी थियेटर ड्रामाज़ में ही नहीं, कमर्शियल फिल्मों में भी अपनी अदाकारी के लिए भी मशहूर हैं। आज़मी ने करीब 100 से ज़्यादा हिन्दी फिल्मों में काम किया है। अपने समय की सबसे अच्छी अदाकाराओं में शबाना का नाम भी शामिल था।
/newsnation/media/post_attachments/images/76-257.jpg)
शबाना आज़मी
शबाना आज़मी को करीब तीन साल तक (1983-85) नेशनल अवॉर्ड मिले। इसके अलावा उन्हें कई बार फिल्म फेयर अवॉर्ड् से भी नवाज़ा गया था।
/newsnation/media/post_attachments/images/55-happy-birthday--homo-sexual-azmi-playing-the-character-in-the-film-fire-surprised-everyone-was-yang.jpg)
शबाना आज़मी
शबाना ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 1974 में फ़िल्म इश्क़ इश्क़ इश्क़ से की थी।
/newsnation/media/post_attachments/images/51-3564318.jpg)
शबाना आज़मी
आज़मी ने अपनी पढाई की शुरुआत मुंबई के क्वीन मैरी स्कूल से की। साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने FTII से एक्टिंग का कोर्स किया था।
/newsnation/media/post_attachments/images/96-mefm54hdadfsi.jpg)
शबाना आज़मी
साल 1988 में उन्हें पद्मश्री और साल 2012 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया।
/newsnation/media/post_attachments/images/28-vlcsnap-95360.jpg)
शबाना आज़मी
शबाना को फिल्म हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड में लाजवाब एक्टिंग के लिए खूब सराहा गया।