श्रीलंका में सीरियल ब्‍लास्‍ट की इन तस्‍वीरों को देख दहल जाएंगे आप, पल भर में चीखों में तब्‍दील हो गए प्रार्थना के स्‍वर

श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के तीन चर्च और 3 होटलों में सीरियल बम ब्‍लास्‍ट हुए, जिससे देश दहल गया. धमाके तब हुए, जब लोग ईस्‍टर संडे के दिन प्रार्थना सभा के लिए चर्चों में इकट्ठा हुए थे. कोलंबो पुलिस के प्रवक्‍ता ने घटना की पुष्‍टि की है. एक विस्‍फोट राजधानी कोलंबो के कोच्चीकेड में सेंट एंथोनी चर्च के पास किया गया और दूसरा विस्‍फोट कटुवापिटिया, कटाना में हुआ. श्रीलंकाई मीडिया के अनुसार, अब तक 165 लोगों की मौत हो चुकी है और 200 लोग घायल हैं.

श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के तीन चर्च और 3 होटलों में सीरियल बम ब्‍लास्‍ट हुए, जिससे देश दहल गया. धमाके तब हुए, जब लोग ईस्‍टर संडे के दिन प्रार्थना सभा के लिए चर्चों में इकट्ठा हुए थे. कोलंबो पुलिस के प्रवक्‍ता ने घटना की पुष्‍टि की है. एक विस्‍फोट राजधानी कोलंबो के कोच्चीकेड में सेंट एंथोनी चर्च के पास किया गया और दूसरा विस्‍फोट कटुवापिटिया, कटाना में हुआ. श्रीलंकाई मीडिया के अनुसार, अब तक 165 लोगों की मौत हो चुकी है और 200 लोग घायल हैं.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
      
Advertisment