News Nation Logo

सेंगोल का किया गया स्थापना, जानेें क्या है इसमें खास

सेंगोल की स्थापना कर दी गई है. पीएम मोदी ने इसकी स्थापना की है. इस मौके पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला साथ होंगे. इससे पहले इसका शुद्धिकरण किया गया है.

News Nation Bureau | Updated : 28 May 2023, 09:03:50 AM
sangol puja 3

social media

1

पीएम मोदी ने सेंगोल की स्थापना कर दी है. इससे पहले पीएम मोदी ने विधि विधान के साथ पूजा की है. 

sangol puja 5

social media

2

सेंगोल का इतिहाल चोल वंश से जुड़ा हुआ है. इसे सत्ता के हस्तांतरण से समय वर्तमान राजा होने वाले राजा को सौंप देता था.

sangol puja 4

social media

3

इस सेंगोल को सत्ता के प्रतीक के रूप में देखा जाता रहा है. ये इतिहास से जुड़ा हुआ  है.

sangol puja 3

social media

4

ये छड़ी के आकार का है और ये सोने का बना हुआ है. वर्तमान समय में ये इलाहाबाद संग्रालय में रखा गया था. 

sangol puja2

social media

5

अब यह स्पीकर के सीट के पास रखा हुआ रहेगा. जिससे ये लोगों के अस्था का प्रतीक होगा. ये लोकतंत्र को बढ़वा देगा.

sangol puja1

social media

6

भारत की आजादी के समय भी लार्ड माउंट बेटन ने पंडित नेहरु को इसे विधि के साथ सौंपा था और ये सत्ता के हस्तांतरण का प्रतीक बना था.