2,000 रुपए का नोट
नोटबंदी के दौरान जारी किया यह नोट गुलाबी रंग का है, 2,000 रुपए के नोट में एक तरफ महात्मा गाँधी और दूसरी तरफ मंगलयान की तस्वीर ली गई है।
500 रुपए का नोट
नोटबंदी के दौरान जारी किया यह नोट 'स्टोन ग्रे' रंग का है। 500 रुपए का नोट 63 मिलीमीटर चौड़ा और 150 मिलीमीटर लंबा है।
200 रुपये का नोट
वित्त मंत्रालय ने साफ किया है कि आरबीआई जल्द 200 रुपये का नोट जारी करेगी। आरबीआई अगस्त आखिरी या सितंबर में 200 रुपए का नोट जारी कर सकता है।
50 रुपये का नोट
18 अगस्त को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 50 रुपये का नोट जारी करने की घोषणा की थी। साथ ही इस नए नोट की फोटो जारी की थी और इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी भी दी थी।
100 रुपए का नोट
आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने इकॉनामिक एडिटर्स कॉन्फ्रेंस के मौके पर कहा कि 50 और 100 रुपए के नोट की डिजाइन बदली जाएगी। नई डिजाइन वाले ये नोट धीरे-धीरे प्रचलन में उतारे जाएंगे। मौजूदा 50 और 100 रुपए के नोट वैध बने रहेंगे।