News Nation Logo

लखनऊ एनकाउंटरः ISIS के आतंकी सैफुल्लाह के घर से बरामद समान, देखें फोटो

यूपी के लखनऊ में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच करीब 12 घंटे तक चली मुठभेड़ बीती रात खत्म हो गई। ठाकुरगंज इलाके में हुए इस एनकाउंटर में पुलिस ने एक संदिग्ध आतंकी को मार गिराया है।

News Nation Bureau | Updated : 08 March 2017, 05:39:08 AM
सैफुल्लाह छात्र की तरह डेली रूटीन बना रखा था

सैफुल्लाह छात्र की तरह डेली रूटीन बना रखा था

1
सैफुल्लाह ने एक प्रतियोगी छात्र की तरह ही डेली रूटीन बना रखा था, जिसमें ये लिखा गया था कि कौन सा काम कब होना है। यहां तक की शरीर को स्वस्थ रखने के लिए शारीरिक अभ्यास के लिए भी समय निर्धारित किया गया था।
इस घर में ISIS का हेडक्वार्टर था

इस घर में ISIS का हेडक्वार्टर था

2
इस घर में ISIS का हेडक्वार्टर था, सैफुल्लाह इसी घर में रहकर ISIS के लिए भर्ती और आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता था। एटीएस ने घर के अंदर की तस्वीर जारी की है।
आईएसआईएस के आतंकी सैफुल्लाह के घर से बरामद समान

आईएसआईएस के आतंकी सैफुल्लाह के घर से बरामद समान

3
खबरों के मुताबिक मुठभेड़ के बाद पुलिस को एक शव मिला है। जबकि, मंगलवार शाम दो आतंकियों के छिपे होने की खबर आ रही थी। मारे गए संदिग्ध का नाम सैफुल्लाह बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सैफुल्लाह कानपुर का रहने वाला है।
इंडियन रेलवे का मैप बरामद

इंडियन रेलवे का मैप बरामद

4
एटीएस ने इस घर से इंडियन रेलवे का मैप बरामद किया है, जिससे पता चलता है कि भारतीय रेलवे ISIS के निशाने पर था।
इसी इलाके में रहता था सैफुल्लाह

इसी इलाके में रहता था सैफुल्लाह

5
लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के हाजी कॉलोनी में आखिरकार देर रात एक बजे के बाद यूपी पुलिस के आतंक निरोधी दस्ते (एटीएस) की टीम उस कमरे में दाखिल हुई जिसमें दो आतंकियों के छिपे होने की बात कही जा रही थी।
यूपी डीजीपी जावीद अहमद

यूपी डीजीपी जावीद अहमद

6
राज्य के डीजीपी जावीद अहमद और एजीडी दलजीत चौधरी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि आईएस से जुड़े तीन अन्य को कानपुर से गिरफ्तार किया गया है जबकि छह अन्य अभी भी फरार है।