/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/07/52-train-shaktipunj-express1.jpg)
शक्तिपुंज एक्सप्रेस बे-पटरी
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में गुरुवार को बड़ा रेल हादसा हुआ। इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि शक्तिपुंज एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/07/87-train-shaktipunj-express2.jpg)
शक्तिपुंज एक्सप्रेस बे-पटरी
ट्रेन हावड़ा से जबलपुर जा रही थी। घटना ओबरा थाना क्षेत्र के फफराकुंड इलाके में हुई। इलाका उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के बॉर्डर पर हुआ है।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/07/11-train-shaktipunj-express3.jpg)
शक्तिपुंज एक्सप्रेस बे-पटरी
हादसे के वक्त अधिकतर लोग सो रहे थे। रेल के ऑफिसर घटनास्थल के लिए निकल चुके हैं। जानकारी के मुताबिक ट्रेन की स्पीड कम थी इसलिए हादसे में ज्यादा नुकसान की खबर नहीं है।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/07/10-train-shaktipunj-express4.jpg)
शक्तिपुंज एक्सप्रेस बे-पटरी
पिछले करीब एक महीने में यूपी में ये तीसरा रेल हादसा है। 19 अगस्त को मुजफ्फरनगर के खतौली में कलिंग उत्कल एक्सप्रेस की 14 बोगियां पटरी से उतर गईं थी। इस हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों यात्री घायल हो गए थे।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/07/66-train-shaktipunj-express5.jpg)
शक्तिपुंज एक्सप्रेस बे-पटरी
दूसरा हादसा पांच दिनों के अंदर 23 अगस्त को हुई था। आजमगढ़ से दिल्ली आ रही 12225 (अप) कैफियत एक्सप्रेस औरैया के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। सभी फोटो हमारे संवाददाता सुशांत मुखर्जी ने भेजा है।