News Nation Logo

फोटो में देखें राष्ट्रपति का फेयरवेल भाषण, पीएम मोदी भी थे मौजूद

see in photo Narendra Modi attends the farewell ceremony of the President Pranab Mukherjee at Central Hall of the Parliament in New Delhi

News Nation Bureau | Updated : 23 July 2017, 11:32:54 PM
फोटो में देखें राष्ट्रपति का फेयरवेल

फोटो में देखें राष्ट्रपति का फेयरवेल

1
दो दिन बाद भारत के राष्ट्रपति पद से सेवानिवृत्त हो रहे प्रणब मुखर्जी ने रविवार को संसद भवन में आयोजित विदाई समारोह में संसद सदस्य के तौर पर अपने पहले दिन को याद करते हुए भावुक हो गए। संसद भवन के केंद्रीय सभागार में दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित करते हुए मुखर्जी ने कहा, 'आप सबके प्रति आभार और दिल में प्रार्थना का भाव लिए मैं आप सबसे विदाई ले रहा हूं। मैं संतृप्ति का भाव लिए और इस संस्थान के जरिए इस महान देश के एक विनम्र सेवक के रूप में सेवा करने की दिल में खुशी लिए जा रहा हूं।'
सेंट्रल हॉल में राष्ट्रपति का संबोधन

सेंट्रल हॉल में राष्ट्रपति का संबोधन

2
मुखर्जी ने कहा, 'चूंकि मैं इस गणराज्य के राष्ट्रपति पद से सेवानिवृत्त हो रहा हूं, मेरा इस संसद के साथ संबंध भी समाप्त हो रहा है। अब मैं भारतीय संसद का हिस्सा नहीं रहूंगा। यह थोड़ा दुखद और स्मृतियों की बरसात जैसा होगा, जब कल मैं इस शानदार इमारत को विदा कहूंगा।'
सेंट्रल हॉल में राष्ट्रपति

सेंट्रल हॉल में राष्ट्रपति

3
संसद से अपने जुड़ाव के दिनों को याद करते हुए मुखर्जी ने कहा, 'जब मैंने पहली बार इस पवित्र संस्थान के प्रवेश द्वार से पहली बार प्रवेश किया, तब मेरी उम्र 34 साल थी।'
राष्ट्रपति के संबोधन को सुनते पीएम मोदी

राष्ट्रपति के संबोधन को सुनते पीएम मोदी

4
मुखर्जी ने कहा, '1969 में मैं राज्यसभा सदस्य के तौर पर संसद में आया। तब से पिछले 37 वर्षो के दौरान मैंने लोकसभा और राज्यसभा सदस्य के तौर पर अपनी सेवाएं दीं। मैंने ऐसे समय में इस संसद में प्रवेश किया, जब राज्यसभा अनुभवी सांसदों और स्वतंत्रता संग्राम के नेताओं से भरा हुआ था, जिनमें से कुछ बेहद प्रभावशाली वक्ता थे - एम. सी. चागला, अजित प्रसाद जैन, जयरामदास दौलतराम, भूपेश गुप्ता, जोएकिम अल्वा, महावीर त्यागी, राज नारायण, डॉ. भाई महावीर, लोकनाथ मिश्रा, चित्ता बासु और भी कई लोग।'
राष्ट्रपति को कार्ड भेंट करती सुमित्रा महाजन

राष्ट्रपति को कार्ड भेंट करती सुमित्रा महाजन

5
फेयरवेल भाषण के दौरान राष्ट्रपति ने कहा, 'मेरा मानना है कि अध्यादेश का इस्तेमाल तभी करना चाहिए जब काफी विकट परिस्थिति आ जाए और वित्त मामलों में अध्यादेश का प्रावधान नहीं होना चाहिए।'
राष्ट्रपति को स्मृति चिन्ह भेंट करती लोकसभा स्पीकर

राष्ट्रपति को स्मृति चिन्ह भेंट करती लोकसभा स्पीकर

6
मुखर्जी ने कहा, 'अगर कोई मुद्दा बेहद अहम लग रहा हो तो संबंधित समिति को परिस्थिति से अवगत कराना चाहिए और समिति से तय समयसीमा के अंदर रिपोर्ट देने के लिए कहना चाहिए।'
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

7
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने रविवार को कहा कि रिटायर्ड हो रहे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी गुरु हैं, जिनसे सांसदों की कई पीढ़ियों ने सबक सीखा है। संसद के केंद्रीय कक्ष में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के विदाई समारोह में सांसदों की सभा को संबोधित करते हुए महाजन ने कहा, 'आप एक गुरु हैं, जिससे सांसदों की पीढ़ियों ने संसदीय राजनीति की संचालन गतिशीलता का सबक सीखा है।'