New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/30/35-gujrat1.jpg)
आईएएफ के चीता हेलिकॉप्टर किडनी मरीज को बचाते हुए
आईएएफ के चीता हेलिकॉप्टर ने गुजरात बाढ़ में फंसे एक किडनी पेशेंट की जान बचाई। इस पेशेंट की हालत बहुत खराब हो गई थी और तुरंत डायलिसिस की जरुरत थी। चीता ने मरीज को रेस्क्यू कर तुरंत उसे मेडिकल सहायता उपलब्ध कराई।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/30/97-gujrat2.jpg)
भोजन के इंतजार में हेलिकॉप्टर की तरफ देखते लोग
बाढ़ के कारण लोगों की स्थित काफी गंभीर हो गई है। लोग जान बचाने के लिए अपने अपने घरों की छतों पर चढ़ गए हैं।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/30/27-gujrat3.jpg)
गुजरात में चारो तरफ भरा है पानी
गुजरात में चारो तरफ पानी भर गया है। स्थिति इतनी भयावह हो गई है कि लोग खाने के लिए तरस रहे हैं। लोगों के घरों में पानी घुस गया है।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/30/49-gujrat4.jpg)
हेलिकॉप्टर के तरफ टकटकी लगाए लोग
घरों में पानी घुस जाने के कारण लोग खाना नहीं बना पा रहे हैं। भोजन के लिए पीड़ित लोग राहत और बचाव दल के तरफ टकटकी लगाए हुए हैं।