New Update
एंजेलिना जोली बनने की चाह में सहर ताबर कराई 50 सर्जरी
हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली बनने की चाह में ऐसा हो जाएगा, शायद 22 साल की सहर ताबर ने सोचा भी नहीं होेगा। जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों की मानें तो एंजेलिना की फैन्स में शुमार सहर ताबर ने काफी हद तक एक्ट्रेस बनने के ख्वाब के चलते अपना चेहरा बिगाड़ लिया है। आइए आपको दिखाते हैं, ऐसी ही कुछ तस्वीरें जिसमें सहर ताबर का बिगड़ा हुआ चेहरा वायरल हो गया है।
सहर ताबर
ईरान की रहने वाली इस लड़की का नाम सहर ताबर है। सहर अपने आप को एंजेलिना का सबसे बड़ा वाला फैन बताती हैं।
सहर ताबर
सहर ताबर ने एंजेलिना जैसा दिखने के लिए 50 से ज्यादा सर्जरी करवाई हैं। यहां तक कि उन्होंने अपनी डाइट भी सख्त कर ली है।
सहर ताबर
इस बात को लेकर काफी सजग रहती है कि उनका वजन 40 किलो से ज्यादा ना बढ़े।
सहर ताबर
इंटरनेट पर सहर के 4 लाख फॉलोअर्स हैं। वह अपनी तस्वीरों के कारण ट्रोल हो चुकी हैं।