/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/24/618-0js257568816.jpg)
kiev
यूक्रेन की राजधानी कीव समेत अलग-अलग हिस्सों में धमाके सुने गए हैं. बताया जाता है कि कीव पर क्रूज और बैलेस्टिक मिसाइलों से हमला किया गया है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/24/350-fmva95yxeaithua.jpg)
kiev
कीव के अलावा Kharkiv शहर में भी ब्लास्ट की खबर सामने आई है. इससे पहले गुरुवार सुबह Donetsk में पांच धमाके हुए थे.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/24/989-gessen-ukraineplane01.jpg)
kiev
दरअसल, रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने रूसी सेना को यूक्रेन में हमले के आदेश दे दिए थे. इसके साथ ही रूस ने खूनखराबा से बचने के लिए यूक्रेनी सेना से हथियार डालने की भी अपील की है. पुतिन ने कहा है कि यूक्रेन पर कब्जे का उनका कोई इरादा नहीं है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/24/628-kiev-219-007-84072cd3f992dce3462707db120be471eefc779c.jpg)
ukraine
रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ सैन्य ऑपरेशन का ऐलान करते हुए बड़ी धमकी भी दी है. अपने बयान में पुतिन ने कहा है कि बाहर से जो कोई भी इसमें दखल देना चाहता है, अगर वह ऐसा करता है तो उसे ऐसे परिणाम भुगतने होंगे, जो उसने इतिहास में पहले कभी नहीं भुगते होंगे.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/24/514-9af8297e-61bc-48d2-81f8-ddc0ba67cc569f6a3ed8.jpg)
ukraine
उन्होंने कहा कि सभी जरूरी फैसले ले लिए गए हैं. आशा है आपने मुझे सुन लिया होगा.' अपनी आपातकालीन स्पीच में पुतिन ने कहा कि यह विवाद हमारे लिए जीवन-मरण का सवाल है. उन्होंने (यूक्रेन) लाल रेखा को पार किया.