News Nation Logo

छात्र नेता से लेकर बीजेपी के कद्दावर मंत्री बनने तक, देखें अरुण जेटली की सियासी सफर तस्वीरों में

छात्र नेता से लेकर बीजेपी के कद्दावर मंत्री बनने तक, देखें अरुण जेटली की सियासी सफर तस्वीरों में

News Nation Bureau | Updated : 24 August 2019, 07:55:47 PM
अरुण जेटली

अरुण जेटली

1

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एम्स में शनिवार को आखिरी सांस ली.

अरुण जेटली

अरुण जेटली

2

अरुण जेटली 1974 में दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र संगठन के अध्यक्ष बने. यहां से उनका सियासी सफर शुरू हुआ. 

अरुण जेटली

अरुण जेटली

3

अरुण जेटली तस्वीर में वह अपने संगठन ABVP के सदस्यों के साथ.

अरुण जेटली

अरुण जेटली

4

अरुण जेटली का जन्म 28 दिसंबर 1952 को महाराज किशन जेटली और रतन प्रभा जेटली के घर दिल्ली में हुआ था.

अरुण जेटली

अरुण जेटली

5

नई दिल्ली सेंट जेवियर्स स्कूल से 1957-69 तक अरुण जेटली ने पढ़ाई की. इसके बाद वे श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की और दिल्ली यूनिवर्सिटी से 1977 में लॉ की डिग्री ली.

अरुण जेटली

अरुण जेटली

6

24 मई 1982 को जेटली की शादी संगीता जेटली से हुई थी. इनके दो बच्चे हैं रोहन और सोनाली.

अरुण जेटली

अरुण जेटली

7

इमरजेंसी के दौरान अरुण जेटली को19 महीना जेल में रहना पड़ा. राज नारायण और जयप्रकाश नारायण की तरफ से चलाये गए भ्रष्टाचार विरोधी जनांदोलन में भी वो प्रमुख नेताओं में से थे.

अरुण जेटली

अरुण जेटली

8

अरुण जेटली 1980 में वो बीजेपी के सदस्य बने. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

अरुण जेटली

अरुण जेटली

9

अरुण जेटली 1991 से ही बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य बने. 1999 में बीजेपी के प्रवक्ता बने. 13 अक्टूबर 1999 को सूचना प्रसारण राज्य मंत्री बने. 

अरुण जेटली

अरुण जेटली

10

23 जुलाई 2000 को जेटली को कानून, न्याय और कंपनी मामलों के मंत्री का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया. 

अरुण जेटली

अरुण जेटली

11

2014 में मोदी सरकार में अरुण जेटली को वित्त मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया. 

अरुण जेटली

अरुण जेटली

12

तबीयत खराब होने की वजह से अरुण जेटली ने मोदी सरकार के 2.0 में कोई भी पदभार लेने से मना कर दिया. 

अरुण जेटली

अरुण जेटली

13

कहा जाता है कि पीएम मोदी को केंद्र की राजनीति में अरुण जेटली ही लेकर आए थे. 

अरुण जेटली

अरुण जेटली

14

अरुण जेटली सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता के पद पर भी रहे. उनका नाम टॉप वकीलों में शुमार. 

अरुण जेटली

अरुण जेटली

15

अरुण जेटली 1999 से 2013 तक दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष रहे थे.