फोटो- ANI
आज यानी 26 जनवरी को देशभर में गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर राजपथ पर परेड जारी है. इस दौरान भारतीय सेना के युद्धक टैंक T-90 भीष्म को पेश किया गया. परेड का नेतृत्व 86 आर्मर्ड रेजिमेंट के कैप्टन सन्नी चहर ने किया
फोटो- ANI
वहीं परेड के दौरान K 9 वज्र टी टैंक को भी दिखाया गया. परेड के दौरान इसकी कमांड 269 मीडियम रेजीमेंट के कैप्टन अभिनव साहू के हाथों में रही
फोटो- ANI
परेड के दौरान राजपथ पर एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर- वेपन सिस्टम इंटीग्रेटेड रुद्र और 2 एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर भी दिखे. ये यहां डायमंड फार्मेशन में परेड में शामिल हुए.
फोटो- ANI
परेड के दौरान सिख लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट ने भी अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया. परेड का नेतृत्व सिख लाइट इन्फैंट्री की छठी बटालियन की मेजर अंजुम गोरका ने किया. रेजिमेंट का आदर्श वाक्य 'डीग तेग फतेह' है और War Cry -'जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल' है.
फोटो- ANI
इसके अलावा परेड में कॉर्प्स ऑफ सिग्न ल की टुकड़ी भी शामिल हुई. इसकी अगुवाई चौथी पीढ़ी की सेना अधिकारी कैप्टन तान्या शेरगिल ने की.