गणतंत्र दिवस 2021 (फोटो-ANI)
आज पूरा देश 72वां गणतंत्र दिवसा मना रहा है. दिल्ली के राजपथ से पूरी दुनिया भारत की ताकत देख रहा हैं. गणतंत्र दिवस के मौके पर निकलने वाली राज्यों की झांकियां भी इसबार बेहद खास और अलग रहीं. राजपथ पर निकलने वाली प्रदेश की झांकी में अयोध्या के राम मंदिर को शामिल किया गया.
उत्तर प्रदेश की झांकी (फोटो-ANI)
राजपथ पर उत्तर प्रदेश की झांकी में राम मंदिर की झलक देखने को मिली.
उत्तर प्रदेश की झांकी (फोटो-ANI)
झांकी की थीम अयोध्या-उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत है.
उत्तराखंड की झांकी (फोटो-ANI)
राजपथ पर उत्तराखंड की झांकी में केदारनाथ मंदिर और राज्य पशु-कस्तूरी मृग की झलक देखने का मिली.
लद्दाख की झांकी (फोटो-ANI)
राजपथ पर केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की झांकी, केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद पहली बार राजपथ पर लद्दाख की झांकी दिखाई गई है. झांकी की थीम-भविष्य का विजन है.
गुजरात राज्य की झांकी (फोटो-ANI)
दिल्ली के राजपथ पर गुजरात राज्य की झांकी में मोढेरा के सूर्य मंदिर को दर्शाया गया.
पंजाब की झांकी (फोटो-ANI)
पंजाब की झांकी में 9वें सिख गुरु, श्री तेग बहादुर को समर्पित रहा. झांकी की थीम 'श्री तेग बहादुर की 400वीं जयंती' है.