News Nation Logo

राजपथ पर राज्यों की झांकी में दिखीं राम मंदिर की झलक, देखें गणतंत्र दिवस की झांकियों की PICS

आज पूरा देश 72वां गणतंत्र दिवसा मना रहा है. दिल्ली के राजपथ से पूरी दुनिया भारत की ताकत देख रहा हैं. गणतंत्र दिवस के मौके पर निकलने वाली राज्यों की झांकियां भी इसबार बेहद खास और अलग रहीं. राजपथ पर निकलने वाली प्रदेश की झांकी में अयोध्या के राम मंदिर को शामिल किया गया.

News Nation Bureau | Updated : 26 January 2021, 12:02:32 PM
गणतंत्र दिवस 2021

गणतंत्र दिवस 2021 (फोटो-ANI)

1

आज पूरा देश 72वां गणतंत्र दिवसा मना रहा है. दिल्ली के राजपथ से पूरी दुनिया भारत की ताकत देख रहा हैं. गणतंत्र दिवस के मौके पर निकलने वाली राज्यों की झांकियां भी इसबार बेहद खास और अलग रहीं. राजपथ पर निकलने वाली प्रदेश की झांकी में अयोध्या के राम मंदिर को शामिल किया गया.

uttar pradesh

उत्तर प्रदेश की झांकी (फोटो-ANI)

2

राजपथ पर उत्तर प्रदेश की झांकी में राम मंदिर की झलक देखने को मिली.

ayodhya

उत्तर प्रदेश की झांकी (फोटो-ANI)

3

झांकी की थीम अयोध्या-उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत है.

uttarakhand

उत्तराखंड की झांकी (फोटो-ANI)

4

राजपथ पर उत्तराखंड की झांकी में केदारनाथ मंदिर और राज्य पशु-कस्तूरी मृग की झलक देखने का मिली.

ladakh

लद्दाख की झांकी (फोटो-ANI)

5

राजपथ पर केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की झांकी, केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद पहली बार राजपथ पर लद्दाख की झांकी दिखाई गई है. झांकी की थीम-भविष्य का विजन है.

gujarat

गुजरात राज्य की झांकी (फोटो-ANI)

6

दिल्ली के राजपथ पर गुजरात राज्य की झांकी में मोढेरा के सूर्य मंदिर को दर्शाया गया.

punjab

पंजाब की झांकी (फोटो-ANI)

7

पंजाब की झांकी में 9वें सिख गुरु, श्री तेग बहादुर को समर्पित रहा. झांकी की थीम 'श्री तेग बहादुर की 400वीं जयंती' है.