गणतंत्र दिवस परेड 2021 (फोटो-ANI)
दुनियाभर में मौजूद करोड़ों देशवासी आज 72वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं. गणतंत्र दिवस के मौके पर हर बार की तरह इस बार भी राजपथ पर पर भव्य परेड का आयोजन गया. इस परेड के जरिए भारत पूरी दुनिया में अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहा है.
राजपथ पर नौसेना की झांकी (फोटो-ANI)
राजपथ पर नौसेना की झांकी. इस झांकी की थीम-स्वर्णिम विजय वर्ष है, इसमें 1971 में नौसेना के कराची बंदरगाह पर हमले को दर्शाया गया है.
राजपथ पर 841 रॉकेट रेजिमेंट (पिनाका) (फोटो-ANI)
गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर 841 रॉकेट रेजिमेंट (पिनाका) के पिनाका मल्टी लॉन्चर रॉकेट सिस्टम का नेतृत्व कैप्टन विभोर गुलाटी कर रहे हैं. 214 mm पिनाका MBRL दुनिया की सबसे एडवांस रॉकेट सिस्टम में से एक है.
गढ़वाल राइफल्स (फोटो-ANI)
गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर मार्चिंग दस्ता गढ़वाल राइफल्स का नेतृत्व 17 वीं बटालियन के कैप्टन राजपूत सौरभ सिंह कर रहे हैं.
केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल बैंड (फोटो-ANI)
राजपथ पर मार्च करता केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल बैंड का दस्ता. इंस्पेक्टर शमशेर लाल बैंड का नेतृत्व कर रहे है.
सीमा सुरक्षा बल का ऊंट सवार दस्ता (फोटो-ANI)
राजपथ पर सीमा सुरक्षा बल का ऊंट सवार दस्ता. डिप्टी कमांडेंट घनश्याम सिंह दस्ते का नेतृत्व कर रहे हैं.
वायुसेना की झांकी (फोटो-ANI)
राजपथ पर वायुसेना की झांकी. इस झांकी की थीम भारतीय वायुसेना शान से आकाश को छूते हुए है.
वायुसेना बैंड का दस्ता (फोटो-ANI)
राजपथ पर वायुसेना बैंड का दस्ता. वारंट ऑफिसर अशोक कुमार बैंड दस्ते का नेतृत्व कर रहे हैं.
गणतंत्र दिवस 2021 (फोटो-ANI)
गणतंत्र दिवस के मौके पर परमवीर चक्र विजेता और अशोक चक्र विजेता राजपथ पर परेड करते हुए.