News Nation Logo

Republic Day 2020: राजपथ पर राज्यों कि झांकियों में दिखा भारत की विविधताओं का रंग

71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर 16 राज्यों और छह मंत्रालयों सहित कुल 22 झांकियां दिखाई दी. उत्तर प्रदेश के अलावा राजपथ पर पंजाब, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गोवा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, मेघालय, आंध्र प्रदेश, गुजरात, ओडिशा, तमिलनाडु, असम की झांकियां शामिल हैं.

News Nation Bureau | Updated : 26 January 2020, 12:21:02 PM
Republic Day 2020 (फोटो-ANI)

Republic Day 2020 (फोटो-ANI)

1

71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर 16 राज्यों और छह मंत्रालयों सहित कुल 22 झांकियां दिखाई दी. उत्तर प्रदेश के अलावा राजपथ पर पंजाब, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गोवा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, मेघालय, आंध्र प्रदेश, गुजरात, ओडिशा, तमिलनाडु, असम की झांकियां शामिल हैं.

उत्तर प्रदेश की झांकी (फोटो-ANI)

उत्तर प्रदेश की झांकी (फोटो-ANI)

2

गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर उत्तर प्रदेश की झांकी का अलग ही नजारा देखने को मिला. सर्वधर्म समभाव का संदेश देती इस झांकी को सूफी अंदाज में सजाया गया.

जम्मू-कश्मीर की झांकी (फोटो-ANI)

जम्मू-कश्मीर की झांकी (फोटो-ANI)

3

गणतंत्र दिवस के मौके पर जम्मू-कश्मीर को नए अंदाज में डोगरी और कश्मीरी विरासत से रूबरू कराया गया. झांकी में जम्मू के बसोली स्कूल की पारंपरिक पेंटिंग भी देखने को मिली. झांकी बैक टू विलेज थीम पर आधारित रही. 

हिमाचल प्रदेश की झांकी (फोटो-ANI)

हिमाचल प्रदेश की झांकी (फोटो-ANI)

4

हिमाचल प्रदेश की झांकी में कुल्लू दशहरा उत्सव और मध्य प्रदेश की झांकी में राज्य के जनजातीय संग्रहालय को दर्शाया गया है.

छत्तीसगढ़ की झांकी (फोटो-ANI)

छत्तीसगढ़ की झांकी (फोटो-ANI)

5

छत्तीसगढ़ की झांकी में यहां की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाया गया.

गोवा की झांकी (फोटो-ANI)

गोवा की झांकी (फोटो-ANI)

6

गणतंत्र दिवस के मौके पर हो हुई परेड में गोवा की झांकी में वहां के जनजीवन को प्रस्तुत किया है.

असम की झांकी (फोटो-ANI)

असम की झांकी (फोटो-ANI)

7

असम की झांकी ने अपनी बनावट से सबको आकर्षित किया. इसमें राज्य के बांस और बेंत शिल्प को दर्शाया गया.

तेलंगाना की झांकी (फोटो-ANI)

तेलंगाना की झांकी (फोटो-ANI)

8

तेलंगाना की झांकी में बथुकम्मा को दिखाया गया.

मध्य प्रदेश की झांकी (फोटो-ANI)

मध्य प्रदेश की झांकी (फोटो-ANI)

9

मध्य प्रदेश की झांकी में राज्य के जनजातीय संग्रहालय को दर्शाया गया.

ओडिशा की झांकी (फोटो-ANI)

ओडिशा की झांकी (फोटो-ANI)

10

गणतंत्र दिवस पर ओडिशा की झांकी में भगवान लिंगराज की रुकुना रथ यात्रा को दर्शाया गया.