/newsnation/media/post_attachments/images/78-pmmodi.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो: Twitter)
26 जनवरी को देश 70वां गणतंत्र दिवस (Republic Day 2019) मना रहा है. इस मौके पर राजधानी दिल्ली के राजपथ पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने अमर जवान ज्योति पर शहीदों को पुष्पचक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी.
/newsnation/media/post_attachments/images/25-pmmodi1.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो: Twitter)
देश के इस सबसे बड़े त्योहार पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा (Cyril Ramaphosa) बतौर मुख्य और राष्ट्रीय अतिथि मौजूद रहे. रामाफोसा अपनी पत्नी डॉ. शेपो मोसेपे के साथ कार्यक्रम में शिरकत की है.
/newsnation/media/post_attachments/images/99-pmmodi2.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो: Twitter)
इसके साथ ही इस दौरे पर उनके साथ उनके 9 मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/18-pmmodi5.jpg)
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलते पीएम मोदी (फोटो: Twitter)
इस बार गणतंत्र दिवस पर 90 मिनट की परेड होगी. परेड के मुख्य आकर्षणों में 58 जनजातीय अतिथि, विभिन्न राज्यों और केंद्र सरकार के विभागों की 22 झाकियां होगी. इसके अलावा भव्य परेड में थल सेना, वायु सेना और नौसेना का शक्ति प्रदर्शन भी देखने को मिलेगा.
/newsnation/media/post_attachments/images/94-pmmodi4.jpg)
परेड देखने के लिए राजपथ पर लोगों की उमड़ी भीड़ (फोटो: Twitter)
राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजे गए 26 बच्चे भी खुली जीप में बैठकर झांकी का हिस्सा बनेंगे. इस बार महात्मा गांधी की ‘समाधि’ को सुरक्षा कवच मुहैया कराने वाले केंद्रीय अर्ध सैनिक बल के जवान भी हिस्सा लेंगे. ये 11 साल के बाद झांकी में नजर आने वाले हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/10-south.jpg)
फोटो: Twitter
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा (Cyril Ramaphosa) राजपथ पहुंचे.
/newsnation/media/post_attachments/images/12-nazir.jpg)
फोटो: Twitter
लांस नायक शहीद ऩजीर अहमद वानी को मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया.