News Nation Logo

Ramadan 202: लॉकडाउन के दौरान रमजान के पहले दिन लोगों ने घरों में रहकर की अल्लाह की इबादत

कोरोना लॉकडाउन के बीच आज यानि कि शनिवार से पाक महीना रमजान की शुरुआत हो गई है. कोरोना वायरस के बीच आज पहला रोजा रखा गया और लोगों ने घरों में रहकर ही अल्लाह की इबादत किया.

News Nation Bureau | Updated : 25 April 2020, 04:14:10 PM
ramzan 2020

फाइल फोटो

1

कोरोना लॉकडाउन के बीच आज यानि कि शनिवार से पाक महीना रमजान की शुरुआत हो गई है. कोरोना वायरस के बीच आज पहला रोजा रखा गया और लोगों ने घरों में रहकर ही अल्लाह की इबादत किया.

ramzan 2020

फाइल फोटो

2

रमजान के पूरे एक महीने तक मुस्लिम समुदाय (Muslim Community) के लोग रोजे रखते हैं. इस दौरान कुरान पढ़ते हैं. हर दिन की नमाज के अलावा रमजान में रात के वक्त एक विशेष नमाज भी पढ़ी जाती है, जिसे तरावीह कहते हैं.

ramzantamilnadu

(फोटो-ANI)

3

तमिलनाडु में रमज़ान का महीना शुरू हो गया है, रामेश्वरम में मस्जिदें बंद हैं. लोग अपने घरों में ही नमाज़ अदा कर रहे हैं. 

ramzan jammu

(फोटो-ANI)

4

जम्मू-कश्मीर में रमज़ान का पवित्र महीना शुरू हो गया है, इस बीच श्रीनगर में मस्जिदें बंद हैं. 

jammu2

(फोटो-ANI)

5

सरकार की अपील के मुताबिक लोग अपने घरों में रहकर ही नमाज़ अदा कर रहे हैं.

ramzanDelhi1

(फोटो-ANI)

6

दिल्ली में रमज़ान में ओखला सब्जी मंडी में जरूरी सामान की खरीदारी करते लोग. 

ramzandelhi2

(फोटो-ANI)

7

खरीदारी करने आए एक व्यक्ति ने बताया कि यहां फल नहीं मिल रहे हैं, थोड़ा बहुत ही सामान मिल रहा है.

ramzantundey1

(फोटो-ANI)

8

उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के चलते पहली बार रमज़ान के मौके पर लखनऊ की जानी-मानी टुंडे कबाबी दुकान बंद है.

ramzantundey2

(फोटो-ANI)

9

एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि हम अपनी ज़िंदगी से देखते आ रहे हैं ये दुकान आजतक कभी बंद नहीं हुई. खासतौर से रमज़ान के महीने में तो यहां रात के 1-2 बजे तक भीड़ रहती ​​थी.

modi

फाइल फोटो

10

माहे रमजान के मौके पर PM मोदी ने कहा कि रमज़ान मुबारक! मैं सभी की सुरक्षा, कल्याण और समृद्धि के लिए प्रार्थना करता हूं. यह पवित्र महीना अपने साथ दया, सद्भाव और करुणा लेकर आए। हम #COVID19 के खिलाफ चल रही लड़ाई में एक निर्णायक जीत हासिल करें और एक स्वस्थ दुनिया बनाएं.