News Nation Logo

IIM अहमदाबाद से ट्रेनिंग लेंगे पंजाब के सरकारी स्कूलों के हेडमास्टर

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज शिक्षा क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए 50 सरकारी स्कूल टीचर्स को ट्रेनिंग के लिए अहमदाबाद रवाना किया है.

News Nation Bureau | Updated : 30 July 2023, 06:38:04 PM
F2R2gx9aYAAwcAZ

Punjab School Teachers

1

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज शिक्षा क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए करीब 50 सरकारी स्कूल टीचर्स को अहमदाबाद रवाना किया. 

 

F2R2hM2bIAAsMjV

Punjab School Teachers

2

पंजाब के सरकारी स्कूलों के हेडमास्टर अब मैनेजमेंट के भी गुर सीखेंगे, इवेंट में खुद मुख्यमंत्री ने शिक्षकों से भरी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. 

F2R2hqOaoAATyss

Punjab School Teachers

3

भगवंत मान सरकार ने स्पेशल ट्रेनिंग के लिए प्रिंसिपलों को IIM भेजा है, ताकि वो शिक्षा क्षेत्र को बेहतर बनाने में योगदान दे सकें.

F2R2iKCbUAAYLit

Punjab School Teachers

4

इस मौके पर सीएम मान ने कहा कि, पंजाब का शिक्षा क्षेत्र इस समय उल्लेखनीय परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है. 

F2R2Ke4bcAAQ  Y

Punjab School Teachers

5

CM मान और शिक्षा मंत्री ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था.

Punjab School Teachers

Punjab School Teachers

6

हाल में आम आदमी पार्टी सरकार ने पंजाब के करीब 12,710 अस्थाई शिक्षकों को नियमित किया है. सीएम मान ने आश्वासन दिया था कि वो पंजाब में एक भी 'कच्चा' शिक्षक रहने नहीं देंगे.