श्वेता तिवारी
टीवी से लेकर भोजपुरी फिल्मों में श्वेता तिवारी ने अपनी खास पहचान बनाई है। आज भी उनके सीरीयल 'कसौटी जिंदगी की' की प्रेरणा के नाम से बुलाते हैं उनके चाहने वाले।
टीवी की दुनिया से बनाई दूरी
श्वेता ने इन दिनों टीवी की दुनिया से दूरी बना ली है। ये दूरी उन्होंने काम न मिलने की वजह से नहीं बनाई, बल्कि इन दिनों वह बेहद खास पल को जी रही हैं।
श्वेता दूसरी बार प्रेग्नेंसी पीरियड को एन्जॉय कर रहीं
श्वेता तिवारी दूसरी बार प्रेग्नेंसी पीरियड को एन्जॉय कर रहीं। श्वेता ने अपनी कुछ लेटेस्ट फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।
ब्लैक शॉर्ट्स में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती श्वेता
इनमें श्वेता को कहीं वे ब्लैक शॉर्ट्स में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं, तो कहीं उन्हें दोस्तों के साथ अपने आखिरी ट्रिमस्टर को एन्जॉय करते देखा जा सकता है।
श्वेता पहले से ही एक बेटी की मां हैं
गौरतलब है कि श्वेता पहले से ही 15 साल की बेटी पलक की मां, जो उन्हें पहले पति राजा चौधरी से है।
श्वेता ने राजा के साथ 2007 में तोड़ा रिश्ता
साल 2007 में श्वेता ने राजा के साथ अपने 9 साल पुराने रिश्ते को खत्म किया।
अभिनव कोहली से की दूसरी शादी
इसके करीब 6 साल बाद 2013 में उन्होंने एक्टर अभिनव कोहली से दूसरी शादी कर ली।
श्वेता अभिनव के परिवार के साथ रहती हैं
इससे पहले वे एक-दूसरे को तीन साल तक डेट करते रहे। बेटी पलक श्वेता और अभिनव के साथ ही रहती है।