पीएम मोदी ने मालवीय की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
पीएम मोदी ने रोड शो के बाद महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. सर झुकाकर उनको प्रणाम किया. सड़क के दोनों ओर पीएम मोदी के समर्थक मौजूद रहे. लोग मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे.
पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया स्वीकार
पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मेगा रोड शो में हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. इस बीच जन सैलाब उमड़ पड़ा. दोनों तरफ लोगों की भीड़ देखते ही बन रही थी. पीएम मोदी के मेगा रोड शो में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे थे.
पीएम मोदी ने गाड़ी से खड़े होकर लोगों का किया अभिवादन
पीएम मोदी रोड शो में भगवा रंग में रंगे थे. इस दौरान दोनों हाथ उठाकर लोगों का अभिवादन किया. गाड़ी से ही लोगों का अभिवादन किया.
पीएम मोदी ने गंगा आरती में लिया भाग
रोड शो के बाद पीएम मोदी दशाश्वमेध घाट पर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने गंगा आरती में भाग लिया. साथ में योगी आदित्यनाथ और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहे. मोदी ने मां गंगा की पूजा अर्चना की.
दशाश्वमेध घाट पर भव्य आरती का नजारा
दशाश्वमेध घाट पर भव्य आरती का नजारा देखने को मिला. घाट को पूरी तरह से सजा दिया गया था. लोगों की भीड़ घाट पर चार चांद लगा रहे थे. फूलों से पूरे दशाश्वमेध घाट को सजाया गया था. दीपावली की तरह पूरे घाट पर दिए जलाए गए थे. घाट पर मैं भी चौकीदार का कटआउट लगा है.
फूलों से सजा दशाश्वमेध घाट
दशाश्वमेध घाट को सजाने के लिए 25 टन फूल मंगवाए गए थे. घाट को दीपावली की तरह सजा दिया गया था. लड़कियां मनमोहक वस्त्र घारण कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर रही थी. पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी रही. पूजा-अर्चना के बाद पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि 5 वर्ष पहले जब काशी की धरती पर मैंने कदम रखा, तब मैंने कहा था कि मां गंगा ने मुझे बुलाया है. मैया ने ऐसा दुलार दिया, काशी के बहन-भाइयों ने इतना प्यार दिया कि बनारस के फक्कड़पन में ये फकीर भी रम गया. ये मेरा सौभाग्य है कि काशी कि वेद परंपरा को ज्ञान के विश्लेषण व तार्किक अनुभवों से जुड़ सका. काशी ने मुझे सिर्फ एमपी नहीं पीएम बनने का आशीर्वाद दिया. मुझे 130 करोड़ भारतीयों के विश्वास की ताकत दी.
पीएम मोदी ने मां गंगा की पूजा-अर्चना
पीएम मोदी, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ ने मां गंगा की पूजा अर्चना की. उन्होंने गंगा जल से मां की विशेश पूजा की.