News Nation Logo

'अन्ना लुक' में पीएम मोदी चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मिले, महाबलीपुरम में कराया भ्रमण

PM Narendra modi wears dhoti meet xi jinping in mahabalipuram

News Nation Bureau | Updated : 11 October 2019, 09:34:14 PM
फोटो:@PMOIndia

फोटो:@PMOIndia

1

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार अन्ना लुक यानि दक्षिण भारत की खास ड्रेस 'वेश्टी' में दिखाई दिए हैं. चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से उन्होंने मुलाकात की.

फोटो:@PMOIndia

फोटो:@PMOIndia

2

इस दौरान चिनफिंग भी साधारण ड्रेस में नजर आएं. दोनों ने गर्मजोशी के साथ हाथ मिलाया. 

फोटो:@PMOIndia

फोटो:@PMOIndia

3

पीएम मोदी ने चिनफिंग को अर्जुन तपस्या स्थल ले गए. इसी जगह पर अर्जुन ने भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए तपस्या की थी.यहां एक बड़े शिलाखंड पर हिंदू देवताओं के अलावा शिकारियों, ऋषियों, जानवरों के चित्र उकेरे गए हैं.

फोटो:@PMOIndia

फोटो:@PMOIndia

4

मोदी ने चीनी राष्ट्रपति को पंचरथ ले गए और इसके बारे में जानकारी दी. पंचरथ को ठोस चट्टानों को काटकर बनाया गया है. पंचरथ के बीच में एक विशाल हाथी और शेर की प्रतिमाएं स्थापित हैं.

फोटो:IANS

फोटो:IANS

5

महाबलीपुरम के प्रमुख तीर्थ स्थल शोर मंदिर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मंदिर में स्थित तीन स्थल देखे, जिनमें दो भगवान शिव और एक भगवान विष्णु को समर्पित है

फोटो:@PMOIndia

फोटो:@PMOIndia

6

पीएम मोदी ने 'गाइड' बनकर चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग को स्मारकों के बारे में बताया. 

फोटो: ANI

फोटो: ANI

7

धार्मिक स्थलों पर दोनों नेताओं ने विश्राम भी किया और एतिहासिक धरोहरों के बारे में बातचीत की. 

फोटो:@PMOIndia

फोटो:@PMOIndia

8

विश्राम के दौरान मोदी और जिनपिंग को नारियल पानी दिया गया. 

फोटो:@BJP4India

फोटो:@BJP4India

9

इस दौरान मोदी ने खुद अपने हाथों से नारियल का पानी और टिशू शी को बढ़ाया.  दोनों नेताओं ने नारियल पानी का लुत्फ उठाया.

फोटो: @BJPLive

फोटो: @BJPLive

10

अर्जुन तपस्या स्थल घूमते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और शी चिनफिंग.

फोटो:@BJPLive

फोटो:@BJPLive

11

अर्जुन तपस्या स्थल की जानकारी देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी. 

फोटो:@BJPLive

फोटो:@BJPLive

12

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शी चिनफिंग कई अहम मसलों पर बात होगी. चीन के राष्ट्रपति यहां दो दिन की यात्रा पर आए हुए हैं. 

फोटो:@BJPLive

फोटो:@BJPLive

13

पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच अनौपचारिक बातचीत होगी.