फोटो:@PMOIndia
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार अन्ना लुक यानि दक्षिण भारत की खास ड्रेस 'वेश्टी' में दिखाई दिए हैं. चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से उन्होंने मुलाकात की.
फोटो:@PMOIndia
इस दौरान चिनफिंग भी साधारण ड्रेस में नजर आएं. दोनों ने गर्मजोशी के साथ हाथ मिलाया.
फोटो:@PMOIndia
पीएम मोदी ने चिनफिंग को अर्जुन तपस्या स्थल ले गए. इसी जगह पर अर्जुन ने भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए तपस्या की थी.यहां एक बड़े शिलाखंड पर हिंदू देवताओं के अलावा शिकारियों, ऋषियों, जानवरों के चित्र उकेरे गए हैं.
फोटो:@PMOIndia
मोदी ने चीनी राष्ट्रपति को पंचरथ ले गए और इसके बारे में जानकारी दी. पंचरथ को ठोस चट्टानों को काटकर बनाया गया है. पंचरथ के बीच में एक विशाल हाथी और शेर की प्रतिमाएं स्थापित हैं.
फोटो:IANS
महाबलीपुरम के प्रमुख तीर्थ स्थल शोर मंदिर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मंदिर में स्थित तीन स्थल देखे, जिनमें दो भगवान शिव और एक भगवान विष्णु को समर्पित है
फोटो:@PMOIndia
पीएम मोदी ने 'गाइड' बनकर चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग को स्मारकों के बारे में बताया.
फोटो: ANI
धार्मिक स्थलों पर दोनों नेताओं ने विश्राम भी किया और एतिहासिक धरोहरों के बारे में बातचीत की.
फोटो:@PMOIndia
विश्राम के दौरान मोदी और जिनपिंग को नारियल पानी दिया गया.
फोटो:@BJP4India
इस दौरान मोदी ने खुद अपने हाथों से नारियल का पानी और टिशू शी को बढ़ाया. दोनों नेताओं ने नारियल पानी का लुत्फ उठाया.
फोटो: @BJPLive
अर्जुन तपस्या स्थल घूमते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और शी चिनफिंग.
फोटो:@BJPLive
अर्जुन तपस्या स्थल की जानकारी देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी.
फोटो:@BJPLive
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शी चिनफिंग कई अहम मसलों पर बात होगी. चीन के राष्ट्रपति यहां दो दिन की यात्रा पर आए हुए हैं.
फोटो:@BJPLive
पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच अनौपचारिक बातचीत होगी.