News Nation Logo

भारत-नेपाल के बीच कुछ यूं दिखी दोस्ती, देखें पीएम मोदी के दौरे की खास तस्वीरें

नेपाल के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यहां के प्रसिद्ध राम जानकी मंदिर में नेपाली पीएम केपी ओली से मुलाकात की। मोदी की नेपाल की यह तीसरी यात्रा है। ओली ने मंदिर में भारतीय प्रधानमंत्री का स्वागत किया। दोनों नेताओं ने काठमांडू से लगभग 225 किलोमीटर की दूरी पर जनकपुर स्थित मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की।

News Nation Bureau | Updated : 11 May 2018, 01:45:55 PM
फोटो: @BJP4India (ट्विटर)

फोटो: @BJP4India (ट्विटर)

1
नेपाल के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यहां के प्रसिद्ध राम जानकी मंदिर में नेपाली पीएम केपी ओली से मुलाकात की। मोदी की नेपाल की यह तीसरी यात्रा है। ओली ने मंदिर में भारतीय प्रधानमंत्री का स्वागत किया। दोनों नेताओं ने काठमांडू से लगभग 225 किलोमीटर की दूरी पर जनकपुर स्थित मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की।
फोटो: @BJP4India (ट्विटर)

फोटो: @BJP4India (ट्विटर)

2
मोदी ने बयान में कहा, 'ये उच्चस्तरीय और नियमित संवाद 'सबका साथ, सबका विकास' के हमारे उद्देश्य के साथ हमारे सरकार की 'पड़ोसी पहले' की नीति के प्रति प्रतिबद्धता दर्शाते हैं।'
फोटो: @BJP4India (ट्विटर)

फोटो: @BJP4India (ट्विटर)

3
मोदी और ओली द्वारा संयुक्त रूप से जनकपुर से उत्तर प्रदेश के अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा को हरी झंडी दिखाई। दोनों नेताओं ने भारत सरकार की स्वदेश दर्शन योजना के तहत जनकपुर को रामायण सर्किट में शामिल किए जाने उद्घाटन किया।
फोटो: @BJP4India (ट्विटर)

फोटो: @BJP4India (ट्विटर)

4
मोदी जनकपुर उपमहानगर द्वारा आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में शामिल हुए। ओली के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के लिए मोदी बाद में काठमांडू के लिए रवाना हो जाएंगे।
फोटो: @BJP4India (ट्विटर)

फोटो: @BJP4India (ट्विटर)

5
जनसभा को संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी ने कहा, 'हम एक नए भारत का निर्माण कर रहे हैं, जहां गरीब-से-गरीब व्यक्ति को भी प्रगति के समान अवसर मिले। जहां भेदभाव-ऊंच-नीच ना हो, सबका सम्मान हो। जहां बच्चों को पढ़ाई, युवाओं को कमाई और बुजुर्गों को दवाई मिले।'
फोटो: @BJP4India (ट्विटर)

फोटो: @BJP4India (ट्विटर)

6
पीएम मोदी ने कहा, '2014 में जब मैं प्रधानमंत्री के तौर पर पहली बार नेपाल आया था, तो संविधान सभा में कहा था कि जल्द ही जनकपुर आउंगा। मैं आप सबसे क्षमा चाहता हूं, मुझे आने में थोड़ी देर हो गई। आज जानकी मंदिर में दर्शन कर, मेरी बहुत सालों की मनोकामना पूरी हुई।'
फोटो: @BJP4India (ट्विटर)

फोटो: @BJP4India (ट्विटर)

7
मोदी ने नेपाल में हुए हाल ही में चुनाव को लेकर वहां की जनता और सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, 'विकास की पहली शर्त होती है लोकतंत्र। मुझे खुशी है कि लोकतांत्रिक प्रणाली को नेपाल के लोग मजबूती दे रहे हैं। हाल ही में आपके यहां चुनाव हुए और आपने एक नई सरकार चुनी है। आपने अपनी आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए जनादेश दिया है।' प्रधानमंत्री मोदी नेपाल की दो दिवसीय यात्रा पर है और आज उनकी यात्रा का पहला दिन है। मोदी की नेपाल की यह तीसरी यात्रा है।