पीएम मोदी (फाइल फोटो)
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी के लखनऊ में होंगे। इस दिन वह सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ योग करेंगे। इसके लिए जोरशोर से तैयारियां भी चल रही हैं।
पीएम मोदी (फाइल फोटो)
21 जून को तीसरी बार योग दिवस मनाया जाएगा। योग भारत की प्राचीन परंपरा का हिस्सा है और इसे अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने का काम पीएम मोदी ने किया है। बता दें कि वह रोजाना एक घंटे तक योग करते हैं।
पीएम मोदी (फाइल फोटो)
योग दिवस मनाने का मकसद योग से दीर्घ आयु प्रदान करना है। योग भारतीय ज्ञान की पांच हजार वर्ष पुरानी शैली है।
पीएम मोदी (फाइल फोटो)
योगासन को कसरत या व्यायाम कहना गलत है। योग न सिर्फ मांसपेशियों को मजबूत करता है, बल्कि यह तनाव और अन्य शारीरिक समस्याओं को भी दूर करता है। योग दिवस को सफल बनाने के लिए पीएम मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी है।
पीएम मोदी (फाइल फोटो)
मोदी योग दिवस पर लखनऊ में सुबह 6:30 से 7:50 तक 51 हजार लोगों के साथ योग करेंगे। इसके पहले भी वह दिल्ली के इंडिया गेट और चंडीगढ़ में 30 हजार लोगों के साथ योग कर चुके हैं।