News Nation Logo

पीएम मोदी की इन वेशभूषाओं में भारतीयता की झलक, विदेशों में भी छाए

तमिल संगमग् में शामिल होने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंच चुके हैं. बाबतपुर एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद से उनके लुक को लेकर चर्चाएं हो रही हैं. पीएम मोदी पारांपरिक वेशभूषा में एयरपोर्ट पर उतरे.पीएम मोदी शर्ट—लुंगी पहन रखी थी और कंधे पर गमछा पड़ा हुआ था. यहां पर उनका स्वागत वणक्कम काशी और हर हर महादेव के जयघोष से आरंभ हुआ. आइए हाल के उनके कुछ लुक पर नजर डालते हैं.

News Nation Bureau | Updated : 19 November 2022, 03:35:49 PM
modi1

वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी

1

तमिल संगमग् में शामिल होने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी इस तरह की वेशभूषा में पहुंचे.

modi2

पीएम मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी।

2

वाराणसी में तमिल संगमग् में मुख्य अतिथियों के साथ पीएम मोदी. इस दौरान यूपी के सीएम योगी उपस्थित थे.

modi5

अरुणाचल प्रदेश में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी

3

शनिवार को अरुणाचल प्रदेश के एक कार्यक्रम में पीएम मोदी इस तरह की वेशभूषा में दिखे। यह राज्य की पारंपरिक पहनावा है। 

modi6

इंडोनेशिया के बाली शहर में पीएम मोदी.

4

हाल ही में जी-20 के सम्मेलन में भाग लेने के लिए पीएम मोदी इंडोनेशिया स्थित बाली पहुंचे थे. इस दौरान खास सूट में दिखे पीएम मोदी.  

modi7

ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक से मुलाकात करते प्रधानमंत्री पीएम मोदी

5

जी-20 सम्मेलन में ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक से मुलाकात करते प्रधानमंत्री पीएम मोदी. इस दौरान वे परांपरिक पैजामे और कुर्ते के साथ जवाहर कट में दिखे.