kaashi vishwanath
13 दिसंबर को पीएम मोदी काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करने काशी आ रहे हैं. दो साल से ज्यादा की कड़ी मेहनत और 700 करोड़ रुपयों से बनकर तैयार काशी विश्वनाथ धाम 13 दिसंबर को पीएम मोदी देश को समर्पित करेंगे.
kaashi vishwanath
मोदी की यह काशी यात्रा कई तरीके से ऐतिहासिक होने जा रही है. इसके लिए घाट से गलियां और मंदिर से लेकर मढ़ियां तक रंगबिरंगी रोशनी से सजाई गई हैं. हर घर में मिठाई बांटी जाएगी.
kaashi vishwanath
काशी के नागरिकों ने इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देने के लिए तीन खास उपहार तैयार किये हैं. काशी बुनकरों और शिल्पकारों की नगरी है. बुनकरों और शिल्पकारों द्वारा तैयार यह उपहार जीआई रजिस्टर्ड तो हैं ही, रंग रूप और बनावट के मामले में अनूठे भी हैं. ( pic credit- PM Insta)
kaashi vishwanath
पीएम मोदी 13 दिसंबर को दोपहर 1 बजकर 37 मिनट से 1 बजकर 57 मिनट के बीच 20 मिनटों में ड्रीम प्रोजेक्ट विश्वनाथ धाम का लोकार्पण मंदिर चौक के हिस्से करेंगे. यह तिथि उन्होंने काशी के श्री वल्लभराम शालिग्राम सांगवेद विद्यालय के विद्वानों द्वारा दी गई है. जिन्होंने राम जन्मभूमि के भूमि पूजन और विश्वनाथ प्रांगण में मां अन्नपूर्णा के पुनर्स्थापना का मुहूर्त निकाला था. ( pic credit- en.wikipedia)
kaashi vishwanath
इस दफे पीएम मोदी दो बार गंगा यात्रा करेंगे, वह भी अलग अलग क्रूज से. एक बार अलकनंदा क्रूज से पीएम मोदी गंगा यात्रा करेंगे तो दूसरी बार रोरो से. ( PM- Insta)
kaashi vishwanath
पीएम मोदी ने ही काशी को क्रूज के साथ रोरो का तोहफा दिया था. इस बार उसी तोहफे से खुद पीएम मोदी गंगा आरती के साथ घाटों का सौंदर्य निहारेंगे. ( PM- Insta)
kaashi vishwanath
सुबह 9.20 बजे- प्रस्थान दिल्ली एयरपोर्ट से सुबह 10.10 बजे से 10.40 तक- प्रधानमंत्री जी का वाराणसी एयरपोर्ट पर स्वागत होगा. 10.45 से 11.15 तक- समय आरक्षित 11.40 बजे- आगमन होगा. 12.00 बजे से 12.10 बजे तक- दर्शन पूजन, काल भैरव मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. दोपहर 1.00 बजे से 1.20 तक- श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे. ( ANI)
kaashi vishwanath
1.25 से 2.25 तक-श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण कार्यक्रम होगा , 2.30 से 3.50 तक-मार्ग में विभिन्न भवनों का निरीक्षण किया जायेगा. 3.50 बजे- प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी प्रस्थान फिर रविदास पार्क से बीएमडब्ल्यू गेस्ट हाउस जाएंगे.
kaashi vishwanath
4 बजे से 5.30 तक -समय आरक्षित बीएमडब्ल्यू गेस्ट हाउस पहुंचेंगे. शाम 6.00 से 8.45 तक गंगा माँ की पूजा करेंगे.
kaashi vishwanath
रात्रि 9.10 बजे- वाराणसी में अपने गेस्ट हाउस पहुंचेंगे. गंगा आरती में बहुत साड़ी तैयारियां भी की गई हैं. गंगा के घाटों और कुंडों की सफाई और साज-सज्जा किया जा रहा है. गंगा के दोनों किनारे क़रीब 11 लाख दीप रोशनी बिखेरेंगे. ( pic credit- nat geo traveller india)