News Nation Logo

इज़राइल यात्रा पर पीएम मोदी मिलेंगे 'बेबी मोशे' से, कौन है ये जानें तस्वीरों से

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इज़रायल दौरा आज शुरु हो रहा है। इस दौरे के दौरान पीएम मोदी 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले में अपने माता-पिता को खोने वाले छोटे बच्चे मोशे से भी मुलाकात करेंगे।

News Nation Bureau | Updated : 04 July 2017, 09:17:47 AM
मुंबई हमले में माता-पिता को खोने वाला इज़राइली बच्चा मोशे होल्टज़बर्ग

मुंबई हमले में माता-पिता को खोने वाला इज़राइली बच्चा मोशे होल्टज़बर्ग

1
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी इज़रायल यात्रा के दौरान 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले में अपने माता-पिता को खोने वाले छोटे बच्चे मोश से मुलाकात करेंगे।
मुंबई नरीमन हमले के दौरान: दो साल का 'बेबी मोशे'

मुंबई नरीमन हमले के दौरान: दो साल का 'बेबी मोशे'

2
26 नवंबर को जब आतंकी हमला हुआ था, तब मोश उस समय 2 साल का था। इस आंतकी हमले में उसकी मां रिवका और पिता गैवरिएल होल्त्ज़बर्ग की आतंकियों ने हत्या कर दी थी।
आतंकियों ने नैरिमन हाउस पर भी किया था हमला

आतंकियों ने नैरिमन हाउस पर भी किया था हमला

3
पाकिस्तान से आए इन आतंकियों ने नैरिमन हाउस जिसे चाबाद हाउस के नाम से भी जाना जाता है उसपर भी हमला किया था। इन आतंकियों ने मुंबई के 4 अन्य जगहों पर भी दहशतगर्दी की थी।
'बेबी मोशे' को बचाने वाली भारतीय महिला

'बेबी मोशे' को बचाने वाली भारतीय महिला

4
मोशे को उस वक्त भारतीय महिला ने आतंकियों से बचाया था जिस बाद में मोशे के साथ इज़राइल लाया गया था। तब से वो वहीं काम करती हैं और वहीं इज़राइल में मोशे के पास रहती है।
दस साल का हो चुका है 'बेबी मोशे'

दस साल का हो चुका है 'बेबी मोशे'

5
मोशे होल्टज़बर्ग अब दस साल का हो चुका है और अपने दादा-दादी के साथ इज़राइल में रहता है। भारतीय महिला मिस सैम्युलसन इज़राइल में काम करती हैं और साथ ही मोशे के लगातार संपर्क में रहती है। इज़राइली सरकार ने उन्हें सम्मानित किया है और वहीं रहने की अनुमति दी हुई है।
तस्वीर में मोशे के माता-पिता

तस्वीर में मोशे के माता-पिता

6
2008 में मुंबई में नैरिमन हाउस में आतंकवादियों ने मोशे के पिता राबी गेवरिल होल्ट्जबर्ग और मां रिवका होल्ट्ज़बर्ग की अन्य बंदियों के साथ हत्या कर दी थी। जिस समय रिवका को आतंकियों ने गोली मारी थी उस वक्त वो छह महीने की गर्भवती थी।
अपने पिता के साथ बेबी मोशे

अपने पिता के साथ बेबी मोशे

7
2008 में जिस वक्त नैरिमन हाउस आंतकवादियों के हमले का शिकार हुआ था उस वक्त मोशे सिर्फ दो साल का था।