/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/17/100-DJ54OX4UEAAo8tV.jpg)
रदार सरोवर नर्मदा बांध परियोजना का उद्घाटन
नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन के मौके पर रविवार को नर्मदा जिले के केवड़िया में सरदार सरोवर नर्मदा बांध परियोजना का उद्घाटन किया।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/17/11-30-Sardar-sarovar-dam_5.jpg)
पीएम मोदी
यह बांध पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है। यह देश का सबसे बड़ा और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बांध है।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/17/34-DJ54siKVAAIlqNs.jpg)
बांध
इस परियोजना की शुरुआत का सपना आजादी से पहले 1946 में देखा गया था। इस बांध के निर्माण की शुरुआती नींव देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने 5 अप्रैल 1961 में रखी थी।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/17/97-DJ54OwdUMAEeRG6.jpg)
बांध का निर्माण
बांध प्रोजेक्ट के एक अधिकारी ने बताया कि इस बांध की लंबाई 1.2 किमी है, वहीं इसकी गहराई 163 मीटर है। यह अभी तक 4,141 करोड़ यूनिट बिजली दो पावरहाऊस की मदद से बना रहा है।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/17/93-DJ54TmiUIAAczZh.jpg)
बांध परियोजना
इस बांध परियोजना और इस पर बनी बिजली परियोजना से चार राज्यों गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान और मध्य प्रदेश को लाभ मिलेगा।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/17/89-DJ6GEesUQAAzKSq.jpg)
बांध से फायदा
इस बांध से देश के करीब 10 लाख किसान अपने खेतों में सिंचाई कर सकेंगे। इसके साथ ही कई गांवों तक पीने लायक पानी की पहुंच भी बढ़ेगी। इससे होने वाले फायदे का लाभ देश के करीब 4 करोड़ लोगों तक पहुंचेगी।