/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/06/66-modi.jpg)
नरेन्द्र मोदी और बेंजामिन नेतन्याहू
आज इज़राइल दौरे के तीसरे दिन भारत के प्रधानमंत्री अपने समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू के साथ इज़राइल के उत्तरी शहर हाइफा पहुंचे। इससे पहले कल पीएम मोदी ने इज़राइल में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया था, जिसमें बेंजामिन नेतन्याहू ने भी मंच साझा कर मोदी को धन्यवाद दिया।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/06/75-wpmmodi.jpg)
स्मारक पर श्रद्धांजलि देते पीएम मोदी
आज इज़राइल के आइफा शहर पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रथम विश्व युद्ध में शहीद हुए भारतीय सौनिकों के स्मारक पर जाकर श्रद्धांजलि दी।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/06/22-pmmodiii.jpg)
सैनिकों के समाधि स्थल
यह उन 44 भारतीय शहीदों का स्मारक स्थल है, जो प्रथम विश्व युद्ध के दौरान इस शहर को आजाद कराने के लिए मजबूत ओट्टोमन साम्राज्य से लड़ाई लड़ अपनी जान न्योछावर कर दिए थे।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/06/89-modinarendra.jpg)
मेजर दलपत सिंह की स्मारक शिलापट्टी
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हाइफा में प्रथम विश्व युद्ध के हीरो रहे मेजर दलपत सिंह के स्मारक शिलापट्टी का उद्घाटन किया। दलपत सिंह को उनकी बहादुरी के लिए मिलिट्री क्रॉस से सम्मानित किया गया, शहर को आजाद कराने में अहम भूमिका के लिए उन्हें 'हीरो ऑफ हाइफा' से भी जाना जाता है।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/06/63-modipm.jpg)
डोर बीच पर मोदी और नेतन्याहू
पीएम मोदी अपनी इजराइल यात्रा के तीसरे और आखिरी दिन अपने समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू के साथ हाइफा शहर के डोर बीच का भ्रमण किया।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/06/72-NARENDRAmodi.jpg)
मोबाइल वाटर फिल्टर का नमूना देखते पीएम मोदी
हाइफा के डोर बीच पर मोबाइल वाटर फिल्टरेशन की नई तकनीक का नमूना पेश किया गया। पीएम मोदी नेतन्याहू के साथ इस वाटर फिल्टरेशन यूनिट गाड़ी पर बीच किनारे घूमते देखे गए।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/06/96-modipmhai.jpg)
मोबाइल वाटर फिल्टरेशन यूनिट गाड़ी पर मोदी और नेतन्याहू
दो वैश्विक नेताओं की भूमध्य सागर के किनारे की यह तस्वीर इनकी दोस्ती की मिसाल पेश कर रही है। मोदी ने कहा कि इजराइल के साथ सांस्कृतिक और परम्परागत मजबूत संबंध हैं, इजराइल ने अपने आकार से ज्यादा प्यार दिया।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/06/43-modimodi.jpg)
तेल अवीव में एक टेक्नोलॉजी प्रदर्शनी
प्रधानमंत्री ने अपनी यात्रा के अंतिम चरण के दौरान तेल अवीव में एक टेक्नोलॉजी प्रदर्शनी में शामिल हुए। कल मोदी ने तेल अवीव के लिए दिल्ली और मुम्बई से फ्लाइट सेवा शुरू करने की घोषणा की थी। इसके अलावा कल भारत और इज़राइल ने कृषि, अंतरिक्ष और जल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग के लिए सात समझौतों पर हस्ताक्षर किए।