गणतंत्र दिवस परेड में दुनिया को भारत की शक्ति का एहसास कराया
68वें गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान देश के कई रंगों का नजारा देखने को मिला। इस दौरान राजपथ पर कई राज्यों की झांकियांं भी निकलीं। राजपथ पर देश की संस्कृति और शौर्य का प्रदर्शन पूरी दुनिया ने देखा। आईये आपको तस्वीरों के जरिये दिखाते हैं गणतंत्र दिवस परेड में निकली झाकियों की कुछ तस्वीरें-
जम्मू-कश्मीर की झांकी
जम्मू-कश्मीर की झांकी में दिखा जन्नत-सा नजारा।
गुजरात की झांकी
भारत के राज्य गुजरात की झांकी का नजारा भी देखने लायक था।
दिल्ली की झांकी
देश की राजधानी दिल्ली की झांकी आते ही राजपथ तालियों की आवाज से गूंज उठा।
गोवा की झांकी
गोवा की झांकी में गोवा के सतरंगी नजारों का दृश्य देखने को मिला।
महाराष्ट्र की झांकी
गुजरात की झांकी में मराठी संस्कृति की छटा दिखने को मिली
ओडिशा की झांकी
ओडिशा राज्य की झांकी के दौरान दिखा जगन्नाथ मंदिर का नजारा।
एयरफोर्स की झांकी
इस दौरान एयरफोर्स की भी झांकी ने सबका मनमोहा।
एक्स सर्विसमैन की झांकी
झांकियों के दौरान पूर्व सैनिकों राज्य की झांकी भी आकर्षण का केंद्र रही।