डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को गर्मजोशी से मिले। डोनाल्ड ट्रंप ने मोदी के स्वागत में कोई कमी नहीं रखी और वह पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस के साउथ पोर्टिको तक आए। ट्रंप और उनकी पत्नी ने मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया और व्हाइट हाउस में भीतर जाने से पहले वे एकदूसरे से बातचीत करते हुए और हालचाल पूछते दिखे। ट्रंप ने मोदी को सच्चा मित्र बताया। मोदी और ट्रंप के बीच यह पहली मुलाकात थी।
पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'अपने चुनाव प्रचार के दौरान मैंने कहा था कि अगर मैं चुनाव जीता तो भारत हमारा सच्चा मित्र होगा, और आज वही हो रहा है।' उन्होंने कहा कि 'दोनों ही देशों का संविधान तीन खूबसूरत शब्दों से शुरू होता है 'वी द पीपल।'
पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप
ट्रंप ने मोदी की तारीफ में कहा, 'वह महान प्रधानमंत्री हैं। मैं उनके साथ बात करता रहा हूं और उनके बारे में पढ़ता रहा हूं। वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।'
मेलानिया ट्रंप, डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
अमेरिका की प्रथम महिला और ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट की। जिसमें मोदी, ट्रंप और वो खुद नजर आ रही हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा है- Welcome to the @WhiteHouse Prime Minister Modi!
मोदी का स्वागत करते डोनाल्ड ट्रंप
मोदी ने गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए ट्रंप और उनकी पत्नी के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि उनका स्वागत भारत के 125 करोड़ नागरिकों का स्वागत है। मोदी ने कहा, 'राष्ट्रपति और फर्स्ट लेडी मेलानिया की ओर से जोरदार स्वागत के लिए ऋणी हूं।'
मेलानिया ट्रंप, डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सपरिवार भारत आमंत्रित किया। जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।
भारत अमेरिका के बीच द्विपक्षीय वार्ता
अमेरिका और भारत ने आतंकवाद, इंटेलिजेंस शेयरिंग, जापानी नेवी के साथ साझा अभ्यास, आर्थिक सहयोग के बीच चर्चा हुई।
गले मिलते डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
दोनों नेताओं के बीच बातचीत सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में हुई और एक दूसरे की चिंताओं को बेबाकी से रखा गया।