/newsnation/media/post_attachments/images/2020/05/07/715-vizag-gas1.jpg)
फोटो- ANI
आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विजाग (Vizag Gas Leak) में एक फार्मा कंपनी में रासायनिक गैस लीक होने से एक बच्चे समेत 7 लोगों की मौत हो गई है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/05/07/900-vizag7.jpg)
फोटो- ANI
विजाग में इस हादसे के बाद से पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल है. सोशल मीडिया पर इस भयानक हादसे की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/05/07/639-vizag9.jpg)
फोटो- ANI
कोरोना वायरस (Corona Virus) के संकट के बीच आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक फार्मा कंपनी से हुए गैस लीक से लोग काफी परेशान हैं. प्लांट से स्टीरिन गैस (Styrene Gas) लीक होने से अब तक 7 लोगों की जान जा चुकी है.
फोटो- ANI
जानकार बताते हैं कि स्टीरिन गैस तब अधिक घातक हो जाती है, जब इसका बड़े पैमाने पर इस्तेमाल हो रहा हो. यह कैंसर से लेकर सुनने और देखने की क्षमता भी प्रभावित कर सकती है.
फोटो- ANI
इस गैस के बारे में बताया जा रहा है कि अगर यह मनुष्य के संपर्क में आती है तो कैंसर को जन्म दे सकती है. हालांकि इसको लेकर विशेषज्ञों में मतभेद की स्थिति है. स्टीरिन गैस मानव के नर्वस सिस्टम पर भी असर डाल सकती है और पैंक्रियाटिक कैंसर को जन्म दे सकती है. एक अध्ययन के अनुसार, स्टीरिन का असर आंखों के साथ सुनने पर भी पड़ सकता है.
फोटो- ANI
गैस रिसाव के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल है. सूचना मिलने के बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई है. मगर अभी हालात काबू से बाहर हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/05/07/738-vizag6.jpg)
फोटो- ANI
एहतियातन प्रशासन ने कंपनी के आसपास के करीब 5 गांवों को खाली करवा दिया है.
फोटो- ANI
एल.जी पॉलिमर नाम की यह फार्मा कंपनी विशाखापत्तनम के आर.आर. वेंकटपुरम गांव में स्थित है. यहां आज सुबह रासायनिक गैस लीकेज की सूचना मिली. लोगों को पहले आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ हुई.
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/05/07/278-vizag-gas-leak1jpg.jpg)
फोटो- ANI
शिकायत के बाद लोगों को अस्पताल ले जाया गया है. जिनमें से एक बच्चे सहित 7 लोगों की मौत हुई है. विशाखापत्तनम जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/05/07/420-vizag-gas-leak.jpg)
फोटो- ANI
मिली जानकारी के अनुसार, खतरनाक जहरीली गैस के रिसाव के कारण कंपनी के आसपास का कई किलोमीटर का इलाका प्रभावित हुआ है. सैकड़ों लोगों को सिर दर्द, उल्टी और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद अस्पताल भर्ती कराया जा रहा है.