News Nation Logo

आज से दौड़ेगी लखनऊ मेट्रो, स्टेशन पर दिखेगा नवाबी रंग

PHOTOS Lucknow Metro to display royal colours of Nawab city

News Nation Bureau | Updated : 05 September 2017, 07:06:42 AM
लखनऊ मेट्रो

लखनऊ मेट्रो

1
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज से मेट्रो को हरी झंडी दिखाई जाएगी और छह सितंबर से यह आधिकारिक रूप से शुरू हो जाएगी।
योगी आदित्यनाथ और राजनाश दिखाएंगे हरी झंडी

योगी आदित्यनाथ और राजनाश दिखाएंगे हरी झंडी

2
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ गृह मंत्री राजनाथ सिंह ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। फिर चारबाग तक नॉनस्टॉप यात्रा करेंगे।
ट्रांसपोर्टनगर से चारबाग

ट्रांसपोर्टनगर से चारबाग

3
मेट्रो ट्रांसपोर्टनगर से चारबाग तक चलेगी। लखनऊ मेट्रो सुबह 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक चलेगी।
मेट्रो की ऑटोबायोग्राफी

मेट्रो की ऑटोबायोग्राफी

4
लखनऊ मेट्रो के हर स्टेशन पर यात्रियों को मेट्रो की ऑटोबायोग्राफी सुनाई देगी। मेट्रो स्टेशन पर सुनाई देने वाले स्पेशल मेट्रो रेडियो के जरिए यह ऑटोबायोग्राफी सुनाई जाएगी।
लखनऊ का नवाबी रंग

लखनऊ का नवाबी रंग

5
हर स्टेशन पर लखनऊ का नवाबी रंग आपको दिखाई देगा। सीनियर सिटीजन के लिए स्टेशन पर कम ऊंचाई वाले टिकट काउंटर होंगे।
स्मार्टकार्ड

स्मार्टकार्ड

6
दो दिन के भीतर लखनऊ में 1305 स्मार्टकार्ड बिक गए हैं। चारबाग से ट्रांसपोर्ट नगर का किराया 10 रुपए से लेकर 60 रुपए तक होगा।
पायलट

पायलट

7
लखनऊ मेट्रो की कुल 23 में से 19 महिला पायलट होंगी। इमरजेंसी की हालत में यात्री टॉकबैक के जरिए ड्राइवर से बात कर सकेंगे।