News Nation Logo

उरी आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को देशवासियों का सलाम

Photo: Candle light vigil for soldiers who lost their life in Uri Attack

News Nation Bureau | Updated : 18 September 2016, 06:38:38 PM
शहीदों को देशवासियों का सलाम

शहीदों को देशवासियों का सलाम

1
रविवार को उरी में आर्मी के बेस पर हुए हमले में सेना के 17 जवान शहीद हो गए और 20 जवान घायल हो गए। सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए चारों आतंकियों को ढेर कर दिया।
शहीदों को देशवासियों का सलाम

शहीदों को देशवासियों का सलाम

2
इस घटना के बाद से देश के सभी हिस्सो में लोग अपने-अपने तरीके से शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
शहीदों को देशवासियों का सलाम

शहीदों को देशवासियों का सलाम

3
यूपी के मोरादाबाद में लोगों ने मोमबत्ती जलाकर उरी हमले में शहीद हुए सभी जवानो को श्रद्धांजलि दी।
शहीदों को देशवासियों का सलाम

शहीदों को देशवासियों का सलाम

4
बिहार की राजधानी पटना में एलजीपी कार्यकर्ताओं मे कारगिल चौक पर जाकर शहीदों के लिए मोमबत्ती जलाकर प्रार्थना की।
शहीदों को देशवासियों का सलाम

शहीदों को देशवासियों का सलाम

5
भारत ने इस हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर प्रहार करते हुए कहा कि यह एक आतंकी देश है और इसे अलग-थलग करना चाहिए।