/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/20/970-photoshop1.jpg)
मिशिगन का मैकिनैक आइलैंड
अमेरिका के मिशिगन के मैकिनैक आइलैंड की सड़कें आने वाले सालों में प्रदूषण मुक्त हो जाएंगी. आपको जानकार हैरानी होगी कि अमेरिका के इस शहर ने प्रदूषण मुक्त शहर का सपना साल 1898 में ही देख लिया था.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/20/738-vanice-city.jpg)
इटली का वेनिस शहर
गाड़ियों से मुक्त शहरों में शुमार इटली का वेनिस शहर आने वाले सालों में प्रदूषण मुक्त हो जाएगा. यहां लोग सार्वजनिक वाहन के लिए पेट्रोल- डीजल से चलने वाली गाड़ियों को नहीं बल्कि बोट का इस्तेमाल करते हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/20/312-london-cbd.jpg)
लंदन
ब्रिट्रेन ने साल 2030 तक पेट्रोल से चलने वाली कारों की खरीद को बैन करने का लक्ष्य रखा है. लंदन के स्ट्रीट इलाके में पेट्रोल- डीजल से चलने वाली गाड़ियां बैन हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/20/110-latoureiffelvuedelatoursaint-jacquesparisaot20142.jpg)
फ्रांस का पेरिस शहर
फ्रांस का पेरिस शहर साल 2024 से शहर के अंदर की सड़कों को कार फ्री जोन बनाने की तैयारियों में है. आने वाले सालों में पेरिस भी पूरी तरह प्रदूषण मुक्त हो जाएगा.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/20/368-copenhegan.jpg)
डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन
डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन भी आने वाले तीन सालों में जीरो एमिशन के टारगेट पर जुटी है. साइकिलिंग इस शहर का फैशन सिंबल है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/20/916-vancouver-city-guide.jpg)
वैंकुवर
कनाडा के इस खूबसूरत शहर वैंकुवर ने साल 2050 तक तेल के इस्तेमाल से चलने वाली गाड़ियों से शहर को मुक्त होने का लक्ष्य रखा है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/20/609-oakland.jpg)
न्यूजीलैंड का ऑकलैंड शहर
न्यूजीलैंड के ऑकलैंड शहर ने भी प्रदूषण मुक्त शहर का लक्ष्य रखा है. शहर ने साल 2050 तक पेट्रोल- डीजल से चलने वाली कारों को बैन करने का लक्ष्य रखा है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/20/149-capetowncity.jpg)
दक्षिण अफ्रिका की राजधानी केपटाउन
दक्षिण अफ्रिका की राजधानी केपटाउन ने कई इलाकों को कार फ्री जोन बना दिया है. आने वाले सालों में शहर पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त होगा.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/20/860-pjimage-29.jpg)
मैक्सिको सिटी
दुनिया में पेट्रोलियम के उत्पादन और निर्यात के लिए मैक्सिको सिटी को जाना जाता है. शहर ने साल 2025 तक प्रदूषण फैलाने वाली गाड़ियों को बैन करने का लक्ष्य रखा है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/20/367-cotopaxi-volcano-eruption-seen-from-quito-ecuador.jpg)
इक्वेडोर का शहर क्विटो
इक्वेडोर के शहर क्विटो ने प्रदूषण मुक्त कल के लिए साल 2035 तक प्रदूषण फैलाने वाली गाड़ियों को बैन करने का लक्ष्य रखा है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/20/899-bus-tour-barcelona-shutterstock738101764-1024x683.jpg)
स्पेन का बार्सिलोना शहर
प्रदूषण मुक्त कल के लिए स्पेन के बार्सिलोना शहर ने शहर की सड़कों से 50 हजार गाड़ियों और मोटरबाइक को रेस्ट पर भेजने का प्लान तैयार कर चुका है.