मालाबार अभ्यास
चीन से लगातार जारी तनातनी के बीच आज बंगाल की खाड़ी में मालाबार अभ्यास शुरू होगा। भारत, अमेरिका और जापान की नौसेनाएं अभ्यास करेंगी।
मालाबार अभ्यास (ANI)
लड़ाकू विमान,पनडुब्बियां और विमानवाहक पोत इस अभ्यास में हिस्सा लेंगे। दस दिन तक चलने वाले इस अभ्यास के दौरान समंदर में जापान,अमेरिका और भारत सेनाओं की ताकत और तकनीक का प्रदर्शन करेंगे।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/10/47-cvn68america.jpg)
अमेरिकी जहाज निमित्ज (सीवीएन68)
अभ्यास में तीनों देशों के नौसेना अभ्यास में अमेरिकी जहाज निमित्ज (सीवीएन68) लक्षित मिसाइल क्रूज यूएसएस प्रिंसटन (सीजी59), लक्षित मिसाइल विध्वंसक यूएसएस होवार्ड (डीडीजी83), यूएसएस शूप (डीडीजी86) शामिल है।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/10/73-usskiddddg100.jpg)
यूएसएस किड (डीडीजी100)
मालाबार अभ्यास में अमेरिका की ओर से यूएसएस किड (डीडीजी100), एक पोसीडॉन पी -8 ए विमान के अलावा लॉस एंजिलिस का तेजी से हमला करने वाला एक पनडुब्बी भी शामिल है।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/10/50-japansuzomo183.jpg)
समुद्री स्वरक्षा बल जहाज जेएस इजुमा (डीडीएच 183)
बंगाल की खाड़ी में शुरू हुए मालाबार अभ्यास में जापान की ओर से समुद्री स्वरक्षा बल जहाज जेएस इजुमा (डीडीएच 183), जेएस सजानामी (डीडी1 13) शामिल होंगे।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/10/55-iansvikramaditya23.jpg)
आईएनएस विक्रमादित्य
इस अभ्यास में भारत की ओर से मिग 29 फाइटर जेट्स से लैस आईएनएस विक्रमादित्य पहली बार शामिल होगा।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/10/59-navalchina.jpg)
मालाबार अभ्यास
चीन से सिक्किम की सीमा पर जारी विवाद के बाच बंगाल की खाड़ी में सोमवार से भारत, जापान और अमेरिका का सैन्य अभ्यास शुरू हो गया है। तीनों देशों के बीच चल रहे इस युद्धाभ्यास को लेकर चीन बौखला रहा है।