ओखी तूफान ने भारत में मचाई तबाही, अब तक 8 मरे

श्रीलंका में आए भयंकर उष्णकटिबंधीय ओखी साइक्लोन के कारण अब तक सात लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि इस भयंकर साइक्लोन में पांच मछुआरे लापता हैं। भारतीय मौसम विभाग ने ओखी साइक्लोन के चेन्नई में दस्तक देने की चेतावनी जारी की। फिलहाल यह साइक्लोन कन्याकुमारी के दक्षिण पूर्व में 140 किमी की दूरी पर है। ओखी तूफान को देखते हुए भारतीय नौसेना ने कोच्चि में 5 जहाज तैनात कर दिए हैं। दो कोस्टगार्ड जहाज कोच्चि और तूतिकोरिन बंदरगाह पर और 2 जहाज लक्षद्वीप पर स्टैंडबाई मोड पर तैनात रखा है।

श्रीलंका में आए भयंकर उष्णकटिबंधीय ओखी साइक्लोन के कारण अब तक सात लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि इस भयंकर साइक्लोन में पांच मछुआरे लापता हैं। भारतीय मौसम विभाग ने ओखी साइक्लोन के चेन्नई में दस्तक देने की चेतावनी जारी की। फिलहाल यह साइक्लोन कन्याकुमारी के दक्षिण पूर्व में 140 किमी की दूरी पर है। ओखी तूफान को देखते हुए भारतीय नौसेना ने कोच्चि में 5 जहाज तैनात कर दिए हैं। दो कोस्टगार्ड जहाज कोच्चि और तूतिकोरिन बंदरगाह पर और 2 जहाज लक्षद्वीप पर स्टैंडबाई मोड पर तैनात रखा है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
      
Advertisment