/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/06/17-nusarat-mp.jpg)
हाथों में मेंहदी, मांग में सिंदूर और साड़ी में संसद पहुंची तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां की तस्वीरें और Video आजकल सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही हैं.
संसद में शपथ के दौरान अपनी मांग में सिंदूर और हाथों में चूड़ी पहनने पर हो रही आलोचना का करारा जवाब दिया . उन्होंने कहा कि वह संयुक्त भारत का प्रतिनिधित्व करती हैं. ट्विटर पर जहां ने कहा, 'मैं संयुक्त भारत का प्रतिनिधित्व करती हूं जो जाति, पंथ और धर्म की बाधाओं से परे है.'
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/06/65-Nusrat-Jahan-10.jpg)
एक रिशेप्सन के दौरान नुसरत जहां
तृणमूल कांग्रेस की सदस्य नुसरत जहां ने कोलकाता के बिजनेसमैन निखिल जैन संग 19 जून को टर्की के बोडरम सिटी में शादी रचा ली थी. शादी का एक वीडियो सामने आया था जो खूब वायरल हुआ था.
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/06/84-nusarat-wedding.jpg)
नुसरत जहां और निखिल की शादी की तस्वीर
नुसरत जहां और निखिल की शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. निखिल की बात करें तो वे पेशे से एंटरप्रेन्योर हैं और टेक्सटाइल बिजनेस चलाते हैं. नुसरत और निखिल ने लंबे समय तक डेट करने के बाद शादी की.
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/06/97-nushratjaha-9.jpg)
संसद के बाहर आधुनिक परिधान में नुसरत जहां
नुसरत जहां ने पश्चिम बंगाल की बशीरहाट सीट से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था और 3.5 लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी.
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/06/31-nushratjaha-2.jpg)
नुसरत जहां की एक फिल्म का पोस्टर
नुसरत जहां बांग्ला फिल्मों की अभिनेत्री हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/06/43-nushratjaha-3.jpg)
नुसरत जहां के फेसबुक पोस्ट से ली गई तस्वीर
एक्ट्रेस से सांसद बनीं नुसरत जहां पर मंगलसूत्र और सिंदूर लगाने पर उनके खिलाफ फतवा भी जारी हो चुका है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/06/43-nushratjaha-7.jpg)
नुसरत का पशु प्रेम
नुसरत जहां ने ये तस्वीर अपने फेसबुक वॉल पर पोस्ट की है. एक बकरी के बच्चे के साथ ली गई इस तस्वीर को कई लोगों ने लाइक किया है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/06/85-nushratjaha-1.jpg)
बंगाल में ममता बनर्जी के साथ नुसरत जहां
इस साल कार्यक्रम में नुसरत को भी आमंत्रित किया गया था. इस मौके पर ममता बनर्जी और नुसरत जहां ने इस्कॉन मंदिर में भगवान जगन्नाथ की पूजा की.
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/06/13-nushratjaha-5.jpg)
रिलैक्स मूड में नुसरत
नुसरत जहां बेहद संयमित होकर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को आगे बढ़ा रही हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/06/37-nushratjaha-8.jpg)
नुसरत प्रकृति प्रेमी भी हैं
नुसरत प्रकृति प्रेमी भी हैं.आम के पेड़ के नीचे मस्ती के मूड में नुसरत जहां.
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/06/37-nursahjahan-10_5.jpg)
नुसरत जहां का वेडिंग रिसेप्शन
शादी के बाद से चर्चा में आईं नुसरत जहां का वेडिंग रिसेप्शन में ममता बनर्जी समेत टीएमसी के कई बड़े नेता शामिल हुए हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/06/59-nusarat6.jpg)
एक रूप ये भी
नुसरत जहां ने पश्चिम बंगाल की बशीरहाट सीट से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था और 3.5 लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी.