News Nation Logo

Nisarga Cyclone: कोरोना संकट के बीच 'निसर्ग' चक्रवात की मार, देखें तस्वीरें

निसर्ग चक्रवात (Nisarga Cyclone) महाराष्ट्र के तटीय इलाकों के अलावा गुजरात के द्वारका तट से टकरा गया है. मुंबई में यह अलीबाग के तट से टकराया है.

News Nation Bureau | Updated : 03 June 2020, 06:42:55 PM
nisarga cyclone

निसर्ग साइक्लोन (फोटो- ANI)

1

निसर्ग चक्रवात (Nisarga Cyclone) महाराष्ट्र के तटीय इलाकों के अलावा गुजरात के द्वारका तट से टकरा गया है. मुंबई में यह अलीबाग के तट से टकराया है. 

cyclone  1

निसर्ग साइक्लोन (फोटो- ANI)

2

मौसम विभाग का कहना है कि निसर्ग के तट से टकराने के समय इसकी स्‍पीड करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटे थी. गुजरात के तटीय इलाके, मुंबई के ज्यादातर इलाकों के अलावा कर्नाटक में भी बारिश हो रही है.

nisarga cyclone

निसर्ग साइक्लोन (फोटो- ANI)

3

मुंबई और गुजरात के अधिकांश इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. कुछ जगहों पर तो धारा 144 भी लागू है.

cyclone  5

निसर्ग साइक्लोन (फोटो- ANI)

4

मंबई के अलीबाग में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, लैंडफॉल को पूरा होने में करीब 3 घंटे लगेंगे. कई जगह पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गए हैं. 

cyclone  2

निसर्ग साइक्लोन (फोटो- ANI)

5

आंधी और तेज बारिश के बीच लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी जा रही है और तटीय इलाकों में किसी भी हालत में न जाने की सलाह दी गई है. दोनों राज्‍यों में एनडीआरएफ की 20 टीमें लगाई गई हैं.

cyclone  3

निसर्ग साइक्लोन (फोटो- ANI)

6

संवेदनशील जगहों से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है.