News
डर गए अंग्रेजतमाम पत्र-पत्रिकाओं से डरकर अंग्रेजों ने उन पर रोक लगाई और दंड भी दिए. इन पत्रिकाओं में अंग्रेजों के खिलाफ ज्वलंत लेख व कविताएं छपती थीं.
News Nation
पयामे आजादी पढ़ने पर रोकपयामे आजादी जैसे पत्र किसी के पास मिलने पर सजा दी जाती थी.
News Nation
पत्रकारिता ने किया लोगों को जागरूक
यंग इंडिया, केसरी, उदंत मार्तंड, स्वराज, प्रदीप जैसे पत्रों ने लोगों को जागरूक किया.
News Nation
पत्रकारिता ने किया लोगों को जागरूक
यंग इंडिया, केसरी, उदंत मार्तंड, स्वराज, प्रदीप जैसे पत्रों ने लोगों को जागरूक किया.
News Nation
विदेशों में भी उठी आवाज
विदेशों में हिंदुस्तान गदर सहित तमाम पत्र-पत्रिकाएं भारतीयों ने निकालीं.
News Nation
कई स्वतंत्रता सेनानी थे पत्रकार
महात्मा गांधी, बाल गंगाधर तिलक, लाला हरदयाल जैसे तमाम स्वतंत्रता सेनानी पत्रकार थे.
News Nation
कई स्वतंत्रता सेनानी थे पत्रकार
महात्मा गांधी, बाल गंगाधर तिलक, लाला हरदयाल जैसे तमाम स्वतंत्रता सेनानी पत्रकार थे.
News Nation
छुपकर निकालते थे पत्र
कई पत्र-पत्रिकाएं तो छुप-छुपकर निकाली जातीं थीं. उनके कलमकारों का नाम भी आज तक नहीं पता.
News Nation
पहले पत्र पर भी लगीं बंदिशें
देश का पहला पत्र जेम्स अगस्त हिक्की ने निकाला. उन पर भी बंदिशें लगीं लेकिन भारतीय सेनानी इस नई विधा को अपनाने से पीछे नहीं हटे.
News Nation
विभिन्न भाषा में निकले पत्र
अंग्रेजों के खिलाफ हिंदी, अंग्रेजी, उर्दु सहित क्षेत्रीय भाषाओं में भी पत्र निकाले गए.
News Nation
विभिन्न भाषा में निकले पत्र
अंग्रेजों के खिलाफ हिंदी, अंग्रेजी, उर्दु सहित क्षेत्रीय भाषाओं में भी पत्र निकाले गए.
News Nation
हर तरह के आंदोलन का हथियार
समाचार पत्र अहिंसक आंदोलनों ही नहीं, हथियारबंद क्रांतिकारियों के भी सहयोगी रहे.